भोपाल रेलवे स्टेशन हुआ हाईटेक, किफायती दर पर मिलेंगी 'पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम' की आधुनिक सुविधाएं

भोपाल रेलवे स्टेशन पर 'पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम' शुरू, किफायती दर पर मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

Author
05 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:44 PM )
भोपाल रेलवे स्टेशन हुआ हाईटेक, किफायती दर पर मिलेंगी 'पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम' की आधुनिक सुविधाएं
पश्चिम मध्य रेलवे के अधीन आने वाले भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किफायती दर पर 'पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम' शुरू किया गया है। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर प्रदेश के पहले 'पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम' का शुभारंभ सांसद आलोक शर्मा ने किया।
 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यह सुविधा भोपाल रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन गुजरने वाले लगभग 70 हजार यात्रियों की विश्राम की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। पॉड स्टाइल होटल यात्रियों को कम खर्च में उच्चस्तरीय आराम, सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस अत्याधुनिक होटल का संचालन भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) करेगा।

यह एक आधुनिक अवधारणा है, जिसमें यात्रियों को एक छोटे केबिन (पॉड) के रूप में निजी स्थान दिया जाता है। हर पॉड में सोने, सामान रखने, चार्जिंग, मनोरंजन (टीवी), वाई-फाई, मेकअप मिरर और एसी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह महिलाओं और पुरुष यात्रियों के लिए अलग-अलग होंगे। यह विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए उपयोगी है, जो कुछ घंटों के लिए रुकना चाहते हैं या ट्रेन बदलने के इंतजार में रहते हैं।

पॉड होटल की दरें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काफी किफायती रखी गई हैं। मल्टी बेड पॉड्स की शुरुआती दरें 200 रुपए से शुरू होती हैं, जबकि फैमिली पॉड्स के लिए शुरुआती दर 400 रुपए की गई है। समय के अनुसार दरें बढ़ती हैं, जिससे यात्री अपनी आवश्यकता अनुसार समय और पॉड का चयन कर सकते हैं।

यात्रियों के लिए ऑनलाइन (आईआरसीटीसी वेबसाइट) और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पॉड बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। बुकिंग के लिए पीएनआर नंबर अनिवार्य होगा। कुछ घंटे रुकने वाले यात्रियों या ट्रेन के चलने में देरी होने से परेशान यात्रियों के लिए 'पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम' किसी वरदान से कम नहीं है।


Input: IANS

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें