भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगी विधानसभा चुनाव
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे काराकाट संसदीय क्षेत्र के किसी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बन सकती हैं, लेकिन यह निर्णय क्षेत्र की जनता पर छोड़ा है।
18 Jan 2025
(
Updated:
11 Dec 2025
04:28 AM
)
Follow Us:
आरा । भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा 2025 का चुनाव लड़ेंगी। आज उन्होंने इसका ऐलान किया। हालांकि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है।
प्रशांत किशोर से मिले थे पवन सिंह
अभी दो महीने पहले ही पवन सिंह ने प्रशांत किशोर से मुलाक़ात की थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ज्योति सिंह प्रशांत किशोर की पार्टी से चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन पवन सिंह से ख़राब रिश्ते, कोर्ट कचहरी और तलाक की ख़बरों के बीच ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ज्योति सिंह भाजपा के टिकट पर आरा से चुनाव लड़ सकती हैं।
पवन सिंह ने भाजपा का टिकट ठुकराकर निर्दलीय चुनाव लड़ा
सनद रहे , पूर्व बीजेपी नेता पवन सिंह को BJP ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था । लेकिन भारी विवाद और अपने गानों में बंगाली महिलाओं के अपमान के आरोपों के बाद अगले दिन ही पवन सिंह ने टिकट लौटा दिया।
पवन खुद हारे लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा को तीसरे स्थान पर धकेला
पवन सिंह 2024 लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े और दूसरे स्थान पर रहे। उनके चुनाव लड़ने से NDA को कई सीटों पर नुकसान भी हुआ। साथ की NDA के काराकाट से उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को तीसरे स्थान संतुष्ट होने पड़ा।
भाजपा अब ज्योति सिंह को NDA का टिकट देकर पवन सिंह से अपने अपमान का बदला ले सकती है।
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें