विधानसभा चुनाव से पूर्व केजरीवाल ने दिल्ली के बुज़ुर्गों को दी 'संजीवनी'

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पूरी तरह से कमर कस चुकी है। चुनावी तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बुज़ुर्गों के लिए ऐसी योजना की सौग़ात दी है। जिसे दिल्ली के बुज़ुर्गों के लिए 'संजीवनी'के रूप में देखा जा रहा है।

विधानसभा चुनाव से पूर्व केजरीवाल ने दिल्ली के बुज़ुर्गों को दी 'संजीवनी'
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पूरी तरह से कमर कस चुकी है। चुनावी तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बुज़ुर्गों के लिए ऐसी योजना की सौग़ात दी है। जिसे दिल्ली के बुज़ुर्गों के लिए 'संजीवनी'के रूप में देखा जा रहा है। इस योजना के तहत आने वाले 60 साल उम्र से अधिक के सभी बुजुर्गों का दिल्ली के किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जाएगा।  


दरअसल, दिल्ली विधानसभा के चुनाव जीतना आम आदमी पार्टी के लिए पिछली बार के मुक़ाबले थोड़ा कठीन है। इस बार के चुनाव में केजरीवाल को जनता में विश्वास की पैठ को और मज़बूत करना होगा।कथित शराब नीति घोटाले से लेकर कई ऐसे मुद्दे है जिसको लेकर बीजेपी जनता के बीच जाकर आप के ख़िलाफ़ माहौल बना सकती है। इस बात को ख़ुद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने समझा है। यही वजह है कि चुनावी आचार संहिता लगने से पहले आप पार्टी जनता को अपने पाले में करने और विश्वास में लेने के लिए हर मुमकिन क़दम को उठा रही है। इस बीच केजरीवाल ने संजीवनी योजना लॉन्च की है। जिसका फ़ायदा दिल्ली के बुज़ुर्गों को सीधेतौर पर मिलेगा। इस योजना के बारे में केजरीवाल ने कहा "दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए ख़ुशख़बरी है। दिल्ली में 60 साल से ज़्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ्त होगा। ये केजरीवाल की गारंटी है।"


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बुजुर्गों ने ही परिवार को अच्छी शिक्षा दीक्षा देकर इस काबिल बनाया है कि वह आज वह अपना काम कर रहे हैं। लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि अस्पतालों में इलाज के अभाव की वजह से बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार लोग बुजुर्गों का इलाज करवाने में कतराते भी हैं क्योंकि काफी पैसा उसमें खर्च होता है।अरविंद केजरीवाल ने रामायण के एक प्रसंग का उदाहरण देते हुए बताया कि जब लक्ष्मण जी मूर्छित हुए थे तब हनुमान जी उनके लिए संजीवनी लेकर आए थे। आज आम आदमी पार्टी भी दिल्ली के सभी बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लेकर आई है। जिसके तहत दिल्ली के सरकारी और गैर सरकारी सभी अस्पतालों में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज फ्री किया जाएगा। इसमें ना कोई अमीर ना कोई गरीब देखा जाएगा और ना ही कोई लिमिट होगी।अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा में यह घोषणा की है जिसमें बड़ी संख्या में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए बुजुर्ग मौजूद थे। अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक योजनाओं के पिटारे खोल रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने ऑटो वालों के लिए बीमा और उनकी बेटी की शादी की योजना निकली थी।


ग़ौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फ़रवरी में होने की संभावना है। इसके लिए सियासी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की चार सूची जारी की है तो वही कांग्रेस ने भी 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट को जारी कर चुनावी माहौल का शंखनाद कर दिया है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें