दिवाली से पहले CM योगी ने दिया बड़ा तोहफा, 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों के DA और DR में की भारी बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश में दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लगभग 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए बड़ा तोहफा दिया है. जिससे यह 55% से बढ़कर 58% हो गया है. यह 1 जुलाई 2025 से लागू होगी और अक्टूबर 2025 से नकद भुगतान मिलेगा.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश में इस बार दिवाली का पर्व खास उत्साह और खुशियों के साथ मनाया जा रहा है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लगभग 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए दिवाली से पहले एक ऐतिहासिक तोहफ़ा ऐलान किया है. सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की वृद्धि का निर्णय लिया है, जिससे यह अब 55% से बढ़कर 58% हो गया है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी और इसका लाभ अक्टूबर 2025 से नकद भुगतान के रूप में मिलेगा. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने सोशल मीडिया पर दी है.
कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत
कर्मचारियों के लिए दिवाली के तोहके का ऐलान करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए आर्थिक राहत लेकर आएगा. हालाँकि इस बढ़ोतरी के कारण राज्य सरकार पर मार्च 2026 तक कुल 1960 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्ययभार आएगा. विशेष रूप से, नवंबर 2025 में 795 करोड़ रुपए का अतिरिक्त नकद व्ययभार पड़ेगा, जिसमें ओपीएस कर्मचारियों के जीपीएफ में 185 करोड़ रुपए जमा होंगे. वहीं, जुलाई से सितंबर 2025 के एरियर पर 550 करोड़ रुपए से अधिक का बोझ होगा, और दिसंबर 2025 से हर माह 245 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय सरकार वहन करेगी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की दर 55% को 01 जुलाई, 2025 से बढ़ाकर 58% कर दिया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 17, 2025
महापर्व दीपावली के अवसर पर यह निर्णय लगभग 28 लाख कर्मयोगियों और पेंशनरों के जीवन में संतोष, सुरक्षा और समृद्धि का दीप जलाने…
कर्मचारियों में खुशी की लहर
प्रदेश की योगी सरकार के इस निर्णय से कर्मचारियों में खुशी की लहर है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बढ़े हुए DA और DR का भुगतान सुचारू रूप से और समय पर किया जाए.
यह कदम न केवल कर्मचारियों और पेंशनरों की आर्थिक स्थिति मजबूत करेगा, बल्कि योगी सरकार की जन-केंद्रित नीतियों को भी मजबूती देगा.
दिवाली की तैयारियों पर मुख्यमंत्री की निगरानी
राज्य में दिवाली के पवन पर्व को लेकर तैयारियों का भी जोर है. अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की सजावट और काशी की देव दीपावली की तैयारियों की निगरानी मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं.
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने दिवाली बोनस का भुगतान भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि कर्मचारी और उनके परिवार पर्व की खुशियों को पूरी तरह महसूस कर सकें.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि राज्य सरकार का यह कदम यह दर्शाता है कि त्योहारों को केवल उत्सव तक सीमित न रखते हुए, कर्मचारियों और पेंशनरों की भलाई और आर्थिक राहत को भी प्राथमिकता दी जा रही है. दिवाली के इस मौके पर 28 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों के जीवन में खुशियों का माहौल बन गया है.
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें