Advertisement

बहराइच हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए मुख्य आरोपी, नेपाल भागने की थी कोशिश

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद मचे हिंसा के तांडव में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर में 2 आरोपियों को पैर में गोली लगी, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने हांडा बसेहरी नहर के पास से उन्हें पकड़ा। इन पर रामगोपाल की हत्या का आरोप है, जिसे दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान गोली मार दी गई थी।

Author
17 Oct 2024
( Updated: 08 Dec 2025
09:34 AM )
बहराइच हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए मुख्य आरोपी, नेपाल भागने की थी कोशिश
उत्तर प्रदेश के बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिम की पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों घायल हो गए। पुलिस ने नानपारा बायपास पर हांडा बसेहरी नहर के पास उनकी घेराबंदी की। पुलिस के जवाबी फायरिंग में दोनों के पैरों में गोली लगी और उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना से जुड़ी पांच गिरफ्तारियां हुई हैं, जिनमें से तीन आरोपी पहले से ही हिरासत में थे।

रामगोपाल मिश्रा, जो बहराइच के रेहुआ मंसूर गांव के निवासी थे, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में शामिल थे। जुलूस महराजगंज बाजार के एक विशेष समुदाय के मोहल्ले से गुजर रहा था, जब दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद छतों से पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई। इसी दौरान रामगोपाल को एक घर की छत से गोली मारी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मौत के बाद कस्बे में हिंसा भड़क उठी, जिसमें कई घरों और वाहनों को निशाना बनाया गया।

रामगोपाल की मौत के बाद महराजगंज में भारी हिंसा भड़क उठी। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घरों पर हमला किया और वाहनों में तोड़फोड़ की। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को भारी संख्या में तैनात किया गया और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया।

पुलिस की कार्रवाई

हत्या के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के बेटों, सरफराज और फहीम, को नेपाल भागने के प्रयास में पकड़ा। 

 गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो ने मर्डर में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी के दौरान पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने उन्हें गोली मारी। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी और उन्हें संरक्षण देने वालों पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

मामले में आरोपियों के परिवार ने दावा किया कि यूपी एसटीएफ ने पहले ही उनके परिजनों को उठाया था। अब्दुल हमीद की बेटी रुखसार ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से उनके परिजनों की सुरक्षा की अपील की है, क्योंकि उन्हें डर है कि उनका एनकाउंटर कर दिया जाएगा।

इस हत्याकांड के बाद बहराइच में तनाव का माहौल बना रहा। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते स्थिति नियंत्रण में है और इंटरनेट सेवाएं भी बहाल हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें