Advertisement

बागेश्वर बाबा ने उठाया हिंदू बोर्ड का मुद्दा, कहा- वक्फ बोर्ड हो सकता है तो हिंदू बोर्ड क्यों नहीं?

धीरेंद्र शास्त्री ने छतरपुर में हिंदू समाज के लिए 'हिंदू बोर्ड' की मांग उठाते हुए कहा कि जब देश में वक्फ बोर्ड हो सकता है, तो हिंदू बोर्ड क्यों नहीं। उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद विवाद पर भी चिंता व्यक्त करते हुए हिंदुओं को षड्यंत्रों से सचेत रहने की अपील की।

Author
24 Sep 2024
( Updated: 11 Dec 2025
12:17 AM )
बागेश्वर बाबा ने उठाया हिंदू बोर्ड का मुद्दा, कहा- वक्फ बोर्ड हो सकता है तो हिंदू बोर्ड क्यों नहीं?
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो कि एक प्रसिद्ध धार्मिक और आध्यात्मिक गुरु है, उन्होंने हाल ही मध्य प्रदेश के छतरपुर में अपने अनुयायियों को संबोधित करते हुए एक प्रमुख सवाल उठाया है।  धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यदि देश में वक्फ बोर्ड की व्यवस्था हो सकती है, तो हिंदू समुदाय के लिए भी एक 'हिंदू बोर्ड' क्यों नहीं हो सकता?

शास्त्री ने इस बात का उल्लेख किया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जैन बोर्ड के गठन की चर्चा की है। इस संदर्भ में, उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि यदि देश में वक्फ बोर्ड की स्थापना की जा सकती है, तो सनातन हिंदू बोर्ड की आवश्यकता क्यों नहीं है? उन्होंने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा, "हमें षड़यंत्रों और प्रपंचों का सामना करने के लिए एक हिंदू बोर्ड की आवश्यकता है। हिंदुओं की सहनशीलता देखकर हमारा खून उबाल मार रहा है, क्योंकि कुछ लोग मिलकर बड़े-बड़े षड्यंत्र रच रहे हैं।"
तिरुपति बालाजी मंदिर पर बोले धीरेंद्र शास्त्री 
इसके अलावा, धीरेंद्र शास्त्री ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में जानवरों की चर्बी मिलने के विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिन्होंने तिरुपति बालाजी का प्रसाद लिया है, उन्हें नौ दिनों तक प्रायश्चित करना चाहिए, ताकि शुद्धिकरण की प्रक्रिया हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि धर्म विरोधियों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई गई, तो भविष्य में घरों में मछली का तेल परोसे जाने से कोई नहीं रोक सकेगा। उन्होंने कहा, "हमें धर्म के खिलाफ चलाए जा रहे षड्यंत्रों का डटकर मुकाबला करना होगा, अन्यथा हम इन षड्यंत्रों के शिकार होते रहेंगे।"

हाल ही में, चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल का मामला सामने आया था, जिससे देशभर में सियासत तेज हो गई थी। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने राष्ट्रीय स्तर पर 'सनातन रक्षक बोर्ड' बनाने की मांग की है।
Source: IANS

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें