Advertisement

बाबर कोई मसीहा नहीं जो उसके नाम से बने मस्जिद...इकबाल अंसारी ने कर दिया बंगाल में नई बाबरी का विरोध, TMC को घेरा

अयोध्या की तर्ज पर बंगाल में भी बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले TMC के निलंबित विधायक पर बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने साफ कहा कि ना बाबर मुसलमानों का मसीहा था और ना ही उसके नाम से मस्जिद बननी चाहिए.

Author
07 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:05 AM )
बाबर कोई मसीहा नहीं जो उसके नाम से बने मस्जिद...इकबाल अंसारी ने कर दिया बंगाल में नई बाबरी का विरोध, TMC को घेरा

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी ढांचे के गिराए जाने के दिन यानी 6 दिसंबर को प्रतीक के तौर पर चुना और मुर्शिदाबाद में अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर ही एक अलग बाबरी मस्जिद की नींव रखी। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों से इतर अयोध्या रामजन्मभूमि विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष के पैरोकार रहे इकबाल अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

TMC नेता कर रहे राजनीति

उन्होंने दो टूक कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद अब राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद का कोई विवाद नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि 2019 में कोर्ट ने जो भी फैसला दिया उसे देश के मुसलमानों ने स्वीकार किया और उसका सम्मान किया। पूरे देश में एक पत्ता भी नहीं हिला, इस बात के पूरे सबूत हैं। उन्होंने कहा कि आज जब चुनाव आ रहे हैं तो फिर उन्हें इसकी याद आ गई है, यह सरासर राजनीति है, फिर से मंदिर-मस्जिद की राजनीति शुरू हो गई।

'बाबर कोई मसीहा नहीं था…'

उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना है कि बाबर के नाम पर कोई मस्जिद नहीं बननी चाहिए क्योंकि बाबर कोई मसीहा नहीं है. बाबर ने मुसलमानों, हिंदुओं, देश के लिए कोई हमदर्दी की ही नहीं, कोई ऐसा काम नहीं किया, मसलन स्कूल, अस्पताल वगैरह, जो उसके नाम पर मस्जिद बननी चाहिए।

इतना ही नहीं, बाबरी मस्जिद केस के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने याद दिलाया कि कैसे 19 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि बनाम बाबरी मस्जिद विवाद पर अंतिम फैसला दिया था। अदालत ने मुसलमानों को 5 एकड़ जमीन आवंटित की और देशभर के मुस्लिम समुदाय ने कोर्ट के आदेश का सम्मान किया।

'आग से खेल रहीं ममता: अमित मालवीय'

वहीं बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य में लोगों की भावनाओं का ध्रुवीकरण करने के लिए अब निलंबित तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर का उपयोग करके आग से खेलने का आरोप लगाया है।

हुमायूं कबीर का इस्तेमाल कर रहीं ममता: मालवीय

बीजेपी IT सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आग से खेल रही हैं। मुर्शिदाबाद के बेलडांगा से आ रही खबरों ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है, जिसमें ममता बनर्जी राजनीतिक लाभ के लिए मुस्लिम भावनाओं का ध्रुवीकरण करने के लिए 'निलंबित' किए गए टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर का इस्तेमाल कर रही हैं।

बीजेपी ने पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

मालवीय ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस कबीर का समर्थन कर रही है और इस गतिविधि के लिए सुरक्षा मुहैया कर रही है। मालवीय ने दावा किया था कि कबीर के समर्थकों को बाबरी मस्जिद बनाने के लिए ईंटें ले जाते हुए देखा गया था। मालवीय ने दावा किया कि यहां किसी भी अशांति से एनएच-12 अवरुद्ध हो सकता है, जो उत्तर बंगाल को राज्य के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली जीवनरेखा है। ऐसे हालात में कानून और व्यवस्था, आवाजाही और न केवल राज्य की आंतरिक एकता, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर परिणाम होंगे।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें