Advertisement

चारधाम यात्रा को लेकर शिकायत करने वालों की बरेली से आए बाबा ने कर दी बोलती बंद

जिनको लगता है कि चार धाम यात्रा में सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया, आज उनको एक सन्यासी ने ऐसा जवाब दिया है कि फिर वो कभी भी इस यात्रा पर सवाल नहीं उठाएंगे।

Author
26 May 2024
( Updated: 05 Dec 2025
02:46 PM )
चारधाम यात्रा को लेकर शिकायत करने वालों की बरेली से आए बाबा ने कर दी बोलती बंद

जिनको लगता है कि चार धाम यात्रा में सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया, आज उनको एक सन्यासी ने ऐसा जवाब दिया है कि फिर वो कभी भी इस यात्रा पर सवाल नहीं उठाएंगे। बरेली से आए महाकाल गिरी से हमारी मुलाकात हुई बद्रीनाथ धाम में, बरेली से बद्रीनाथ धाम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। आपको इनका हुलिया देखकर लगेगा कि ये बाबा क्या जानते होंगे लेकिन इनकी शक्ल सूरत पर जाकर इन्हें हल्के में लेने की गलती मत करना. पीजी की डिग्री हासिल करने वाले बाबा महाकाल गिरी का दावा है कि उन्होंने पुष्कर सिंह धामी की यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई की यानि की लखनऊ यूनिवर्सिटी। उन्होंने चार धाम यात्रा की तैयारियों और पुष्कर सिंह धामी को लेकर जो बात कही वो आपका दिल जीत लेगी।

महाकाल गिरी 12 सालों से बद्रीनाथ धाम में मौजूद हैं। उन्होंने बद्रीनाथ धाम के विकास का लंबा साल देखा है. उनका दावा है कि धामी सरकार ने जैसा कायापलट कर दिया, वैसा कोई दूसरा कभी कर भी नहीं पाता। फिर हमने पूछ डाला कि अगर व्वस्था अच्छी है तो लोग नाराज क्यों हो जा रहे हैं। इसका जवाब सुनकर हम खुद हैरान रह गए।


भगवान के दर पर हर कोई जल्दी में है. मैदानी इलाके से पहाड़ी इलाकों में आने वाले लोग घंटे दो घंटे में ही दर्शन कर लेना चाहते हैं इसी चक्कर में हो हंगामा करने लगते हैं।12 साल के अनुभव के आधार पर महाकाल गिरी ने ऐसे लोगों को बहुच अच्छा सबक सिखाया।कमी निकालना तो आसान है, काम करना बहुत मुश्किल मैदानी इलाकों से पहाड़ी इलाकों में दर्शन के लिए आने वाले लोग सबकुछ चुटकियों में कर लेना चाहते हैं इसलिए जाने अनजाने वो चार धाम यात्रा के माहौल को खराब करते हैं. सच पूछिए तो महाकाल गिरी जैसा हर कोई सोचने लगे तो चार धाम यात्रा में आए किसी को कोई तकलीफ ही नहीं होगी

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें