Advertisement

'ऑपरेशन सिंदूर' पर पोस्ट करना अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान को पड़ा भारी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

अशोका यूनिवर्सिटी के राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसे आपत्तिजनक मानते हुए उन पर कार्रवाई हुई है. उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Author
20 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
07:59 PM )
'ऑपरेशन सिंदूर' पर पोस्ट करना अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान को पड़ा भारी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

अशोका यूनिवर्सिटी के राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कार्रवाई हुई है. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अली खान ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसकी वजह से 14 दिन की यायिक हिरासत में भेजा गया है. हरियाणा पुलिस ने प्रोफेसर अली खान को सात दिन की पुलिस रिमांड देने की मांग की थी, ताकि उनसे पूछताछ की जा सके. हालांकि, सोनीपत की अदालत ने पुलिस की मांग को पूरा नहीं किया और उन्हें सीधे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया.


प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने किया था पोस्ट

प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के पोस्ट को भारतीय सशस्त्र बलों के खिलाफ माना गया. उनका ये पोस्ट महिला अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के प्रति अपमानजनक बताया गया था. ये दोनों अधिकारी ऑपरेशन सिंदूर के मीडिया ब्रीफिंग के दौरान देश के सामने थीं और सैन्य कार्रवाई की जानकारी शेयर कर रही थीं. ऑपरेशन सिंदूर भारत की सेना की पाकिस्तान में की गई कार्रवाई थी, जो पहलगाम हमले के बाद शुरू हुई थी.


महिला सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप 

प्रोफेसर पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी बातें कीं जो सेना की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं, इसके साथ ही भारतीय महिला सैन्य अधिकारियों का अपमान करती हैं. इस मामले में अभी जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि सच्चाई सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें