Advertisement

अन्नामलाई को बीजेपी में मिलने जा रही बड़ी जिम्मेदारी, राज्य के बाद राष्ट्रीय राजनीति में रखेंगे कदम

तमिलनाडु के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई को जल्द ही पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. उन्हें बीजेपी महासचिव पद के लिए प्रमोट कर सकती है. इस बात की जानकारी पार्टी से जुड़े सूत्रों से मिली है.

अन्नामलाई को बीजेपी में मिलने जा रही बड़ी जिम्मेदारी, राज्य के बाद राष्ट्रीय राजनीति में रखेंगे कदम

तमिलनाडु के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें नेशनल लेवल पर बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. दरअसल, जब उन्होंने अपना पद छोड़ा था, तब उन्हें इस बात का आश्वासन दिया गया था कि उन्हें राज्य से हटकर राष्ट्रीय राजनीति में बड़ा मौका मिलेगा. ऐसे में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऐलान के बाद अन्नामलाई के नाम पर किसी बड़े पद के लिए आखिरी मुहर लग सकती है. 

अन्नामलाई को मिलेगा राष्ट्रीय महासचिव का पद

खबरों के मुताबिक, तमिलनाडु के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई को जल्द ही पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. उन्हें बीजेपी महासचिव पद के लिए प्रमोट कर सकती है. इस बात की जानकारी पार्टी से जुड़े सूत्रों से मिली है. वहीं बीजेपी अगले महीने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के बाद अन्नामलाई के पद के लिए ऐलान कर सकती है. 

बीजेपी ने दिया था आश्वासन 

दरअसल, अन्नामलाई ने जब अप्रैल महीने में तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष पद छोड़ा था, उस दौरान पार्टी की तरफ से उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उन्हें पार्टी में बड़ा पद दिया जाएगा. वहीं उनके पद छोड़ने के बाद विधायक नैनार नागेंध्रान को राज्य में भाजपा का प्रमुख बनाया गया है. हालांकि, पिछले लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली, लेकिन वोट प्रतिशत 3 फीसदी से बढ़कर 11 फीसदी हो गया. ऐसे में इसका क्रेडिट अन्नामलाई को ही गया है.

अन्नामलाई केंद्र की राजनीति में उतरेंगे - अमित शाह 

अन्नामलाई को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई मौकों पर साफ किया है कि अन्नामलाई राज्य की राजनीति में भी अहम भूमिका निभाएंगे, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी अहम जिम्मेदारी दी जाएगी. इसकी शुरुआत उसी दौरान हो गई थी, जब तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष का पद छोड़ने के अगले दिन ही उन्हें पार्टी के नेशनल काउंसिल का सदस्य बनाया गया था. 

अन्नामलाई ने पार्टी में प्रतिबद्धता दोहराई

हाल ही में अन्नामलाई ने तमिलनाडु में एआईएडीएमके गठबंधन के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का हवाला दिया. उनका कहना है कि अगर गठबंधन सत्ता में आता है, तो बीजेपी सरकार का हिस्सा होगी. वहीं इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कई बार कह चुके हैं कि भाजपा सरकार का हिस्सा होगी. अन्नामलाई ने अमित शाह के उस आश्वासन पर भी जोर दिया, जिसमें उन्होंने दोनों दलों को स्वीकार्य करने को लेकर एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने का आश्वासन दिया था, जिसका उद्देश्य 2026 के विधानसभा चुनावों में द्रमुक को हराना है.  

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें