तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी पर भड़के आनंद रंगनाथन और विष्णु शंकर जैन, की कार्रवाई की मांग

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवर की चर्बी मिलाए जाने के खुलासे के बाद देशभर का हिंदू समाज भड़क उठा है. लेखक आनंद रंग नाथन और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील विष्णु शंकर जैन ने भी इस मामले पर ग़ुस्सा ज़ाहिर किया है.. आनंद रंगनाथन ने कहा कि देश के सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक तिरुमला मंदिर में गोमांस की चर्बी से बने लड्डू खिलाकर लाखों हिंदू भक्तों को धोखा दिया गया.. बावजूद उसके अबतक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

Author
22 Sep 2024
( Updated: 06 Dec 2025
07:21 PM )
तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी पर भड़के आनंद रंगनाथन और विष्णु शंकर जैन, की कार्रवाई की मांग

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवर की चर्बी मिलाए जाने के खुलासे के बाद देशभर का हिंदू समाज भड़क उठा है। क्योंकि प्रसाद की जो जांच रिपोर्ट सामने आई है, उसमें साफ़-साफ़ खुलासा हो रहा है कि प्रसाद में बीफ़ और जानवरों की चर्बी मिलाई जाती थी। और ये घिनौना काम हुआ जगन मोहन रेड्डी की सरकार में। खैर, अब मामला दिल्ली तक पहुंच गया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले पर एक्शन ले लिया है। वहीं दूसरी तरफ़ इस मामले पर लेखक आनंद रंगनाथन और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील विष्णु शंकर जैन भड़क उठे हैं। आनंद रंगनाथन ने कहा कि देश के सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक तिरुमला मंदिर में गोमांस की चर्बी से बने लड्डू खिलाकर लाखों हिंदू भक्तों को धोखा दिया गया। बावजूद इसके अब तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है। इसी के साथ विष्णु शंकर जैन ने भी कहा कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाकर हिंदुओं के साथ बहुत बड़ा धोखा किया गया। इस वारदात से मेरे परिवार के साथ-साथ पूरे हिंदू समाज को दर्द है। हैरानी तो इस बात की है कि तिरुपति मंदिर से आए लड्डुओं को राम मंदिर के उद्घाटन के वक़्त भी मँगवाया गया था। तिरुपति मंदिर के प्रसाद पर छिड़े विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन और आनंद रंगनाथन के बीच क्या बातचीत हुई, सुनवाते हैं।

आनंद रंगनाथन और विष्णु जैन ने इस मामले पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही कहा है कि अगर सरकार इस मामले पर सख़्त एक्शन नहीं लेती है, तो सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु जैन कोर्ट में केस फाइल करेंगे। ज़रूरत पड़ने पर इस मामले के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।


Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें