Advertisement

ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच पाक एक्सपर्ट का बड़ा बयान, 'भारत अपने बलबूते कर सकता है विकास, 15 करोड़ लोग इतने अमीर की...'

ट्रंप की तरफ से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने दावा किया है कि भारत को अमेरिका के टैरिफ से घबराना नहीं चाहिए क्योंकि उसकी इकोनॉमी को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. भारत को अमेरिका के इस कदम का फायदा उठाकर अपनी अर्थव्यवस्था को रिस्ट्रक्चर करना चाहिए.

Author
09 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:23 AM )
ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच पाक एक्सपर्ट का बड़ा बयान, 'भारत अपने बलबूते कर सकता है विकास, 15 करोड़ लोग इतने अमीर की...'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है, इसमें 25 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ और 25 प्रतिशत रूस से तेल खरीदने की पेनल्टी है. ट्रंप के इस ऐलान के बाद भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा शुरू हो गई. लोग इंडिया की इकोनॉमी को लेकर बातें कर रहे हैं. 

15 करोड़ लोग भारत में अमीर लेकिन... 

अमेरिका में भारतीय मूल के पाकिस्तानी एक्सपर्ट मुक्तेदार खान ने ट्रंप के टैरिफ बम पर कहा कि "दुनिया में सिर्फ तीन ऐसे देश हैं, जो अपने बलबूते पर तेजी से विकास कर सकते हैं, उनमें अमेरिका, चीन और भारत. क्योंकि इनके पास एक बड़ी मिडिल क्लास है. भारत के पास 90 प्रतिशत लोग गरीब हैं, लेकिन जो 10 प्रतिशत लोग अमीर हैं, वो 150 मिलियन हो जाते हैं यानी 15 करोड़ लोग इंडिया में बहुत अमीर हैं. 15 करोड़ की मार्केट बहुत बड़ी है, जिस पर भारत विकास कर सकता है."

पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने आगे कहा कि "यह आबादी कई देशों के मुकाबले बहुत ज्यादा है. जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन की आबादी को मिला लें तो इंडिया की उतनी मिडिल क्लास आ जाएगी इसलिए भारत को टैरिफ या एक्सपोर्ट को लेकर डरने की जरूरत नहीं है."

भारत को इकोनॉमी करना चाहिए रिस्ट्रक्चर 

मुक्तेदार खान ने कहा कि भारत में यह चर्चा चल रही है कि अमेरिका तो इंपोर्टेंट प्लेयर है, लेकिन उसका शेयर तो सिर्फ 18 या 20 पर्सेंट ही है. ये बात तो सही है कि भारत का ट्रेड 1.2 मिलियन डॉलर के करीब है और अमेरिका के साथ अगर दूसरी सर्विसेज को मिला लें तो 300 मिलियन डॉलर के करीब होता है इसलिए भारत को घबराने की जरूरत नहीं है. उसको अपनी इकोनॉमी को रिस्ट्रक्चर करना चाहिए ताकि उसको लंबे समय के लिए फायदा हो जाए.

भारत इस समय दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है और इंटरनेशनल मोनेट्री फंड, वर्ल्ड बैंक जैसी कई बड़ी फर्म्स ने भविष्यवाणी की है कि 2025 में भारत चौथे नंबर पर आ जाएगा. इस समय अमेरिका, चीन और जर्मनी के बाद जापान चौथे नंबर पर है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द भारत जापान को पीछे छोड़ देगा. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें