जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने भी यात्रा के स्थगित होने की पुष्टि की और कहा कि मौसम की स्थिति के आधार पर 18 जुलाई को तीर्थयात्रा फिर से शुरू होने की उम्मीद है.

Author
17 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:28 AM )
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

जम्मू और कश्मीर सूचना विभाग ने घोषणा की है कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा गुरुवार को पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से स्थगित कर दी गई है.

बारिश के कारण एक दिन के लिए रुकी अमरनाथ यात्रा

दरअसल, भारी बारिश से प्रभावित तीर्थयात्रा मार्गों पर तत्काल मरम्मत का कार्य किया जा रहा है.जम्मू और कश्मीर जनसंपर्क विभाग के एक बयान में कहा गया है, "पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों पर ट्रैक्स की मरम्मत का काम जरूरी हो गया है. सीमा सड़क संगठन ने 18.07.2025 को दोनों आधार शिविरों से यात्रा शुरू होने से पहले काम पूरा करने के लिए ट्रैक्स पर अपने कर्मियों और मशीनों की भारी तैनाती की है."

मौसम की स्थिति के आधार पर 18 जुलाई को फिर शुरू होगी यात्रा 

कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने भी यात्रा के स्थगित होने की पुष्टि की और कहा कि मौसम की स्थिति के आधार पर 18 जुलाई को तीर्थयात्रा फिर से शुरू होने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण, ट्रैक्स पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है. इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि आज दोनों आधार शिविरों से पवित्र गुफा की ओर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी."

बिधूड़ी ने आगे कहा, "हालांकि, पिछली रात पंजतरणी शिविर में रुके यात्रियों को बीआरओ और पर्वतीय बचाव दलों की पर्याप्त तैनाती के तहत बालटाल जाने की अनुमति दी जा रही है. दिन के मौसम की स्थिति के आधार पर, यात्रा कल फिर से शुरू होने की पूरी संभावना है."

अब तक 2.47 लाख से ज्यादा लोगों ने किया बाबा बर्फानी के दर्शन 

2025 की अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक 2.47 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंची पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं. इस साल यह पहला मौका है जब जम्मू से तीर्थयात्रा एक दिन के लिए रोकी गई है.

3 जुलाई को तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से, 2.35 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री इस बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. अब तक 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. 38 दिनों तक चलने वाली यह तीर्थयात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें