Amanatullah की गिरफ्तारी, सच हुई कुमार विश्वास की बात, जानिए पूरी कहानी

अमानतुल्लाह की गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली की सियासत में उबाल है, अमानतुल्लाह वही विधायक हैं, जिनकी वजह से कविराज कुमार विश्वास को पार्टी में रहते हुए बेइज्जती झेलनी पड़ी थी, हालात इतने ख़राब हो गए थे कि कविराज ने अपना रास्ता ही बदल लिया, ऐसे में आज जब अमानतुल्लाह को ईडी ने दबोचा तो फिर उनकी ही कही बात को लोग दोहरा रहें हैं और कह रहें कुमार विश्वास का श्राप आम आदमी पार्टी को लग गया, विस्तार से जानिए पूरी ख़बर ।

Author
06 Sep 2024
( Updated: 11 Dec 2025
06:32 AM )
Amanatullah की गिरफ्तारी, सच हुई कुमार विश्वास की बात, जानिए पूरी कहानी
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती, विजय सिंगला, ताहिर हुसैन, संदीप कुमार, नरेश यादव, प्रकाश जरवाल, अखिलेश मणी त्रिपाठी, मनोज कुमार, शरद चौहान, जीतेंद्र सिंह तोमर, दिनेश मोहनियां, संजय सिंह, अमानतुल्ला खान

कट्टर ईमानदारी के नाम पर बनी आम आदमी पार्टी के नेताओं के नाम गिनते जाइए, ख़त्म नहीं होंगे, क्योंकि सबका पता धीरे-धीरे तिहाड़ जेल होता जा रहा है, जिसमें ताज़ा तरीन नाम जुड़ा है अमानतुल्लाह खान, ओखला विधायक को आखिरकार ईडी ने गिरफ्तार कर ही लिया, ऐसे में अब याद आ रही है कविराज कुमार विश्वास की वो बात, जिसमें उन्होंने कहा था, सरजी के पाले अमानती गुंडे आंदोलन से पैदा हुई पार्टी का सर्वनाश कर देंगे ।


अमानतुल्लाह वही विधायक हैं, जिनकी वजह से कविराज कुमार विश्वास को पार्टी में रहते हुए बेइज्जती झेलनी पड़ी थी, हालात इतने ख़राब हो गए थे कि कविराज ने अपना रास्ता ही बदल लिया, ऐसे में आज जब अमानतुल्लाह को ईडी ने दबोचा तो फिर उनकी ही कही बात को लोग दोहरा रहें हैं और कह रहें कुमार विश्वास का श्राप आम आदमी पार्टी को ले डूबा, यहां तक की जिस कांग्रेस ने AAP के साथ गठबंधन किया उसने भी केजरीवाल और उनकी पार्टी पर जमकर हमला बोला, ओखला विधायक की गिरफ़्तारी पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा "अमानतुल्लाह खान जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में आने वाले आम आदमी पार्टी के 19वें विधायक हो गए हैं"

यक़ीन जानिए ये वही पार्टी है जो कहा करती थी हम भ्रष्टाचार ख़त्म करेंगे, लेकिन आज इस पार्टी के नेताओं पर भ्रष्ट्राचार के इतने संगीन आरोप लगे है कि, अब भ्रष्टाचार भी ख़ुद में शर्म महसूस करने लगा होगा, कोई दारु की चक्कर में जेल काट रहा, कोई पैसों की धोखाधड़ी की वजह से तिहाड़ में बंद है तो कोई वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीन में ही घोटाला कर रहा है और कोई ऐसे वैसा घोटाला नहीं पूरे के पूरे 100 करोड़ डकार कर खा जा रहें हैं कट्टर ईमानदार सरजी के विधायक और नेता  ।ओखला वाले विधायक अमानतुल्लाह खान पर भी कुछ इसी तरह के संगीन आरोप हैं  ।

अमानतुल्लाह खान पर आरोप 


दिल्ली वक्फ बोर्ड की 100 करोड़ रुपये की जमीन गलत ढंग से लीज पर देने का आरोप ।
वक्फ बोर्ड के फंड का गलत तरीके से दुरुपयोग करने का आरोप ।
वक्फ बोर्ड में 32 अवैध नियुक्तियां करने के आरोप ।
करोड़ों रुपये हवाला के जरिए दुबई भेजने का आरोप  ।

भले ही आज अमानतुल्लाह की गिरफ़्तारी के बाद कुमार विश्वास की बातों को याद किया जा रहा हो, लेकिन AAP पर लगने वाले आरोप बड़े पुराने हैं, लाल डायरी के राज ने सरजी की पूरी पार्टी को शर्मसार कर दिया है, इसी लाल डायरी ने AAP और अमानतुल्लाह के काले कारनामों का पर्दाफ़ाश किया था, जिसमें पता चला था कि ओखला विधायक किस तरह से धांधली कर रहें हैं, लेकिन इन सब काले कारनामों को रोकने का प्रयास भी एक वक़्त किया गया था, तब कुमार विश्वास ने अमानतुल्लाह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, यही से अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास में तनातनी हुई थी, केजरीवाल अमानतुल्लाह खान के सहारे मुस्लिम वोट साधने की तैयारी में थी, इसीलिए कुमार विश्वास के ख़िलाफ़ गए और अमानतुल्लाह को पार्टी में रखा, जिसकी वजह से कुमार विश्वास ने पार्टी से किनारे कर लिया और कह दिया था सरजी के पाले अमानती गुंडे आंदोलन से पैदा हुई पार्टी का सर्वनाश कर देंगे ।और आज 1, 2 नहीं AAP के 19-19 विधायक कटघरे में है और इसकी अगुवाई ख़ुद कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर रहें हैं, तिहाड़ में बैठकर  ।




Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें