Advertisement

अखिलेश चुप... MLA अतुल प्रधान को भी सूंघ गया सांप, मेरठ टोल पर जवान की पिटाई पर क्यों मौन है सपा; चुप्पी का जवाब देगी जनता

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सेना के जवान के साथ भूनी टोल प्लाजा पर हुई मारपीट मामले में अब सरधना से मौजूदा सपा विधायक अतुल प्रधान की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं. इस पूरे मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर समाजवादी पार्टी के हर छोटे-बड़े नेता चुप्पी साध रखे हैं. पूर्व विधायक संगीत सोम जहां टोल प्लाजा पर पहुंच कर प्रदर्शन करते दिखे वहीं मौजूदा विधायक की गैरमैजूदगी ने लोगों के जेहन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

Author
20 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:35 AM )
अखिलेश चुप... MLA अतुल प्रधान को भी सूंघ गया सांप, मेरठ टोल पर जवान की पिटाई पर क्यों मौन है सपा; चुप्पी का जवाब देगी जनता

कहां है सरधना विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अतुल प्रधान? टोल प्लाजा पर सेना के जवान की पिटाई के मामले में विधायक का नदारद रहना क्या आनेवाले विधानसभा चुनाव में अतुल प्रधान को भारी पड़ेगा? ये सवाल इस वक्त मेरठ समेत सरधना विधानसभा क्षेत्र के तमाम जनता के जेहन में उमड़ रही है. 

सरधना में संगीत सोम बनाम अतुल प्रधान 

सरधना के विधानसभा चुनाव 2022 में सपा से अतुल प्रधान ने भाजपा के संगीत सोम को 18200 वोटों के अंतर से हराया था. लेकिन मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर जवान के साथ जब मारपीट होती है तब एक तरफ जहां पूरा देश जवान के साथ खड़ा था वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत उनके नेताओं की चुप्पी और पूर्व विधायक संगीत सोम का जवानों के समर्थन में आवाज उठाना कई सवाल खड़े करता है. 

गोटका निवासी सेना के जवान कपिल को पीटने के मामले में सोमवार को सरधना के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम टोल प्लाजा पर पहुंचे. टोल प्लाजा पर पहुंच कर पूर्व विधायक संगीत सोम ने अफसरों को जमीन पर बैठाया, इस दौरान उन्होंने कहा, ये सपा-बसपा नहीं, योगी की सरकार है, इलाज कर देंगे. भाजपा सरकार में गुंडई नहीं चलेगी. अधिकारियों से कहा कि मेरठ डिस्ट्रिक्ट भगवान भरोसे चल रहा है, गुंडई चरम पर है, चद्दर तान कर मत सो.

जवान की पिटाई के मामले में 7 गिरफ्तार, 20 लाख जुर्माना 

प्रदर्शन करने पहुंचे पूर्व विधायक ने ग्रामीणों के साथ बीच सड़क पर बैठकर चेतावनी दी कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा, तो यहीं पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा. उन्होंने एसपी देहात राकेश मिश्रा, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एसडीएम उदित नारायण सेंगर समेत अन्य अधिकारियों को भी सड़क पर ही बैठा लिया और चेतावनी दी कि किसी की हैसियत नहीं, जो उन्हें धरने से उठा दे. इसीलिए तत्काल आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. फिलहाल इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कंपनी पर 20 लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है. साथ ही कंपनी का ठेका भी रद्द कर दिया गया है. 

पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि यह सपा या बसपा की सरकार नहीं है. ये योगी जी की सरकार का है, दो मिनट में ऐसे लोगों को इलाज कर दिया जाएगा. सेना के जवान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गुंडई नहीं चलने दी जाएगी. भूनी टोल प्लाज़ा पर ग्रामीणों के साथ घटना पर बैठे पूर्व विधायक संगीत सोम ने एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा को जमकर लताड़ लगाई और पुलिसिंग का तरीका सिखाया उन्होंने कहा की वह यहां धरने पर नहीं आए हैं, अगर धरने पर बैठ गए तो एक लाख लोग उनके साथ बैठ जाएंगे. उधर एसपी देहात ने ग्रामीणों को समझाने को कहा तो संगीत सोम ने कहा कि "आज मैं नहीं मनाऊंगा एसपी साहब, आज तुम मनाओ". 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल भारतीय सेना के जवान कपिल ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने के बाद छुट्टी पर घर आए थे.  कांवड़ यात्रा के उपरांत वो ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए सड़क मार्ग से दिल्ली जा रहे थे जहां उनकी फ्लाइट थी. वो घर से निकले तो रास्ते में लेट हो गए. उन्होंने टोल प्लाजे पर लंबी लाइन देखकर टोलकर्मियों से इस संबंध में बात की और कहा कि उनकी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़नी है, उन्हें देरी हो रही है, उन्हें जाने दिया जाए. कपिल ने इस बाबत अपनी आई कार्ड (ID Card) भी दिखाई, जिसके बाद टोल कर्मचारियों से कुछ कहासुनी हो गई, जिसके बाद टोल कर्मचारियों का पारा हाई हो गया और मारपीट करने लगे. जैसा कि वायरल हुए वीडियो में देखा भी जा रहा है कि कपिल और उनके भाई को खंभे से बांधकर लाठी और डंडों से पीटा जा रहा है, यहां तक कि एक कर्मचारी ने ईंट उठाकर सिर फोड़ने की कोशिश भी की.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें