Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट पर AIR India के विमान में लगी आग, लैंडिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, चारों तरफ मची चीख-पुकार

हांगकांग से दिल्ली पहुंची AIR इंडिया के विमान में लैंडिंग के दौरान आग लग गई. Air India के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि '22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान AI 315 में लैंडिंग और गेट पर खड़े होने के तुरंत बाद सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई. यह घटना तब हुई जब यात्री उतरने लगे थे और सिस्टम डिजाइन के अनुसार APU अपने आप बंद हो गया.'

दिल्ली एयरपोर्ट पर AIR India के विमान में लगी आग, लैंडिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, चारों तरफ मची चीख-पुकार

भारतीय विमानों में गड़बड़ी और हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे. पिछले महीने गुजरात के अहमदाबाद शहर के AIR India विमान ने देश और दुनिया को हिला कर रख दिया था. उसके बाद से ही आए दिन विमानों को लेकर कोई ना कोई डरने वाली खबर आ रही है. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर गुजरात जैसा ही हादसा होने से एक विमान बाल-बाल बचा है. बता दें कि हांगकांग से दिल्ली आए Air India के विमान में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के तुरंत बाद विमान में आग लग गई. फिलहाल हादसे पर तुरंत काबू पा लिया गया है और विमान में मौजूद सभी यात्री पूरी तरीके से सुरक्षित हैं. 

Air India के विमान में लगी आग

बता दें कि हांगकांग से दिल्ली पहुंची AIR India के विमान में लैंडिंग के दौरान आग लग गई. Air India के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि '22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली AI 315 में लैंडिंग और गेट पर खड़े होने के तुरंत बाद सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई. यह घटना तब हुई जब यात्री उतरने लगे थे और सिस्टम डिजाइन के अनुसार APU अपने आप बंद हो गया.' 

'विमान को थोड़ा बहुत नुकसान हुआ'

AIR India की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि 'विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है और विमानन नियामक को इसकी सूचना दे दी गई है. विमान को थोड़ा बहुत नुकसान भी हुआ है.'

'सभी पैसेंजर सुरक्षित'

एयरलाइन की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि सभी यात्री, चालक सदस्य सामान्य रूप से सुरक्षित उतर गए हैं. विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है. 

AIR India ने अपने सभी विमान की जांच पूरी की

दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे ने AIR India पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना के बारे में नागर विमानन सुरक्षा नियामक DGCA को सूचित भी कर दिया गया है. सभी टीमें अपना काम कर रही है, लेकिन सवाल उठता है कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब एयरलाइन कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि उसने अपने बोइंग 787 और 737 विमानों के बेड़े की फ्यूल कंट्रोल स्विच के लॉकिंग सिस्टम की एहतियाती के साथ निरीक्षण किया है. एयरलाइन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जांच के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं पाई गई. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें