Advertisement

प्लेन क्रैश में बड़ा चमत्कार... स्टील-एल्यूमीनियम सब जलकर राख, लेकिन भगवद् गीता सुरक्षित मिली

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद मौके पर विमान के मलबे के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस त्रासदी में जहां दर्जनों शवों की पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा है, वहीं इस तबाही के बीच एक ऐसी चीज सामने आई, जिसने राहत कार्य में जुटी टीम को भी चौंका दिया.

प्लेन क्रैश में बड़ा चमत्कार... स्टील-एल्यूमीनियम सब जलकर राख, लेकिन भगवद् गीता सुरक्षित मिली

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट गुरुवार को भीषण हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. विमान के मलबे और जलते हुए टुकड़ों के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस त्रासदी में जहां दर्जनों शवों की पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा है, वहीं इस तबाही के बीच एक ऐसी चीज सामने आई, जिसने राहत कार्य में जुटी टीम को भी चौंका दिया.

दरअसल, हादसे के बाद चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान रेस्क्यू टीम को विमान के मलबे के बीच से एक पूरी तरह सुरक्षित भगवद गीता मिली. रिपोर्ट्स के अनुसार, गीता की प्रति न सिर्फ आग की लपटों से बची रही, बल्कि उसमें एक भी खरोंच तक नहीं आई. यह देख कर रेस्क्यू दल के सदस्य भी स्तब्ध रह गए. हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विमान के कई हिस्से जलकर राख हो चुके थे, यात्रियों के सामान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे, लेकिन उसी राख और धुएं के ढेर में सनातन धर्म का यह पवित्र ग्रंथ पूरी तरह अक्षुण्ण मिला.

रेस्क्यू टीम हैरान
रेस्क्यू टीम में जुटे एक सदस्य ने बताया, "यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. हम जब मलबा खंगाल रहे थे, तभी एक साथी की नजर इस गीता पर पड़ी. हम सब कुछ देर के लिए ठहर गए. इस हादसे में बहुत कुछ नष्ट हो गया, लेकिन यह ग्रंथ ऐसे मिला जैसे किसी ने इसे बचाकर रखा हो." विमानन मंत्रालय ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भगवद गीता की सुरक्षित अवस्था में मिलने को लोग "आस्था का संकेत" बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि रेस्क्यू टीम के सदस्य मलबे के ढेर से भगवद-गीता की एक पूरी तरह सुरक्षित प्रति निकालते नजर आ रहे हैं. किताब पर न तो कोई जलने का निशान है, न कोई खरोंच. विमान के अन्य हिस्सों और यात्रियों के सामान बुरी तरह जल चुके थे, लेकिन यह पवित्र ग्रंथ जस का तस रहा. इस चमत्कारिक दृश्य ने न सिर्फ रेस्क्यू दल को हैरत में डाला बल्कि लाखों लोगों के लिए यह वीडियो सनातन संस्कृति की दिव्यता और अटूट आस्था का प्रतीक बन गया. ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है और लोग इसे 'ईश्वरीय शक्ति की उपस्थिति' का संकेत बता रहे हैं.

बताते चलें कि इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य पूरी रात चलता रहा. सैकड़ों राहतकर्मी घटनास्थल पर डटे रहे. कई शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में मिले, जिनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा है. मगर भगवद-गीता की यह एक प्रति, पूरी तरह सलामत मिलना पूरे घटनाक्रम के बीच एक आध्यात्मिक संदेश दे रही है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें