सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने डबल की पेनाल्टी ! पराली जलाने पर 30 हजार रूपये तक लगेगा जुर्माना !

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मिली फटकार के बाद केंद्र सरकार ने पराली जलाने पर जुर्माने की राशि डबल कर दी है। अब 2 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को 5,000 रूपये, 2 से 5 एकड़ जमीन वाले किसानों को 10,000 रूपये और 5 एकड़ से अधिक जमीन वालों को 30,000 रूपये की पेनाल्टी भरनी होगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने डबल की पेनाल्टी ! पराली जलाने पर 30 हजार रूपये तक लगेगा जुर्माना !
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने पराली जलाने पर पेनाल्टी डबल कर दी है। कोर्ट के सख्त फैसले के बाद केंद्र सरकार ने भी अपनी सख्ती दिखाई है। बता दें कि बीते महीने के आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को भी फटकार लगाई थी। पराली जलाने से प्रभावित राज्यों को लगी फटकार के बाद केंद्र ने यह जुर्माना राशि बढ़ाई है। 

पराली जलाने पर केंद्र सरकार ने पेनाल्टी राशि दोगुना बढ़ाई 


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जब केंद्र सरकार को  पराली जलाने की पेनाल्टी राशि कम रखने को    लेकर फटकार लगाई। उसके बाद केंद्र सरकार ने इस मामले पर नया नियम लागू किया। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए नियम के बाद अब 2 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को 5,000 रूपये, 2 से 5 एकड़ जमीन वाले किसानों को 10,000 रूपये और 5 एकड़ से अधिक जमीन वालों को 30,000 रूपये की पेनाल्टी भरनी होगी। 

यह नियम राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों के लिए होगा लागू 


बता दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अधिनियम, 2021 ( कमीशन एयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन कैपिटल रीजन एंड एडज्वाइनिंग एरियाज एक्ट ) के तहत संशोधित किए गए। अधिनियम की धारा 25 की उप-धारा (2) के खंड (h) का हवाला देते हुए। केंद्र सरकार ने इन नियमों को संशोधित करते हुए। "राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग संशोधन नियम 2024 के रूप में इसे पारित किया है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें