यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद पुरी की प्रियंका सेनापति पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, पुलिस ने की पूछताछ

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 6 लोगों की गिरफ्तारी में सबसे ज्दाया चर्चा यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की हो रही है. इसी बीच अब ये जांच का दायरा पुरी शहर पहुंच चुका है. जहां की एक यूट्यूबर प्रियंका सेनापति पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

Author
18 May 2025
( Updated: 09 Dec 2025
12:07 AM )
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद पुरी की प्रियंका सेनापति पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, पुलिस ने की पूछताछ
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इनमें सबसे ज़्यादा हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की चर्चा हो रही है. लेकिन अब इसी बीच पुरी स्थित यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच के दायरे में आ गई हैं. यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एवं प्रियंका सेनापति के लिंक को लेकर पुरी पुलिस ने छानबीन शुरू की है.  

प्रियंका सेनापति ने दी सफाई
जांच के दायरे में आई प्रियंका सेनापति ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी सफ़ाई पेश की. प्रियंका ने कहा कि ज्योति सिर्फ मेरी एक यूट्यूब की दोस्त थी. मैं उसके किसी भी गलत काम से अनजान थी. अगर पता होता कि वह दुश्मन देश के लिए जासूसी कर रही है, तो मैं उससे कोई संपर्क नहीं रखती. प्रियंका ने आगे कहा कि मैं सिर्फ प्रोफेशनल कॉन्टेंट के जरिए उसे जानती थी. व्यक्तिगत तौर पर इस खबर से हैरान हूं. मैं जांच में पूरा सहयोग देने को तैयार हूं.

यूट्यूबर प्रियंका के परिवार से पूछताछ
रविवार 18 मई को पुरी पुलिस ने यूट्यूबर प्रियंका सेनापति के परिवार से पूछताछ की है. प्रियंका के परिवार के सदस्यों ने कहा है कि एजेंसियों द्वारा चल रही जांच में वह पूर्ण समर्थन करेंगे, क्योंकि यह एक संवेदनशील मुद्दा है. प्रियंका के पिता ने कहा है कि हमारी बेटी जांच में सहयोग कर रही है. बता दें कि जांच प्रक्रिया खत्म न होने तक प्रियंका को पुरी नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक पुरी पुलिस केंद्रीय खुफिया और राज्य खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस संबंध में एक विशेष टीम गठित की गई है जिसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं. ओडिशा पुलिस हरियाणा पुलिस के भी संपर्क में है. राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले और घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रियंका से गुप्त जगहों पर पाकिस्तान से उनके संबंधों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

सूत्रों के अनुसार, सितंबर 2024 में ज्योति मल्होत्रा ने पुरी की यात्रा की थी. इस दौरान उसने जगन्नाथ मंदिर और उसके आसपास के सरकारी परिसरों की तस्वीरें और वीडियो बनाए. सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि इन स्थानों की जानकारी को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तान में मौजूद ऑपरेटिव्स को भेजा गया. जांच एजेंसियों को यह भी शक है कि इस दौरान ज्योति ने प्रियंका सेनापति से मुलाकात की थी या संपर्क में रही थी.

यात्री डॉक्टर पर भी लटक रही तलवार!
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ एक ट्रैवल ब्लॉगर नवांकुर चौधरी का नाम भी सामने आ रहा है जिसे लोग ‘यात्री डॉक्टर’ के नाम से जानते हैं. 120 से अधिक देश की यात्रा कर चुके नवांकुर चौधरी पर ज्योति के साथ मिलकर भारत में ISI के लिए जासूसी करने का आरोप है. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें