Advertisement

अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के बाद दिल्ली में रेल हादसा, शिवाजी स्टेशन पर ट्रैक से उतरी यात्रियों से भरी बोगी, बाल-बाल बचे यात्री

उत्तर रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 64419 हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद ईएमयू की चौथी बोगी शाम 4 बजकर 10 मिनट पर डाउन मेन लाइन पर शिवाजी ब्रिज के पास पटरी से उतर गई. जिस जगह पर यह हादसा हुआ, उस जगह पर मरम्मत का काम चल रहा है. घटनास्थल पर बचाव और सुरक्षा कार्यों को तुरंत बढ़ा दिया गया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के बाद दिल्ली में रेल हादसा, शिवाजी स्टेशन पर ट्रैक से उतरी यात्रियों से भरी बोगी, बाल-बाल बचे यात्री

अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद राजधानी दिल्ली में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा है. खबरों के मुताबिक, 12 जून शाम के वक्त हजरत निजामुद्दीन से गाजियाबाद जा रही यात्रियों से भरी ट्रेन शिवाजी रेलवे स्टेशन पर ट्रैक से नीचे उतर गई. ट्रेन का चौथा डिब्बा पटरी से उतरते ही हड़कप मच गया. बताया जा रहा है कि यह एक लोकल ट्रेन थी. फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की कोई भी सूचना नही है. 

हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद ईएमयू ट्रेन पटरी से उतरी

उत्तर रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 64419 हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद ईएमयू की चौथी बोगी शाम 4 बजकर 10 मिनट पर डाउन मेन लाइन पर शिवाजी ब्रिज के पास पटरी से उतर गई. जिस जगह पर यह हादसा हुआ, उस जगह पर मरम्मत का काम चल रहा है. घटनास्थल पर बचाव और सुरक्षाकार्यों को तुरंत बढ़ा दिया गया है. हालांकि, बोगी पटरी से कैसे उतरी इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. 

हादसे में कोई हताहत नहीं 

बता दें कि हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद ईएमयू ट्रेन संख्या 64419 ट्रेन शिवाजी ब्रिज स्टेशन पर पटरी से उतर गई. घटना होते ही तुरंत रेलवे के सुरक्षाकर्मी और बचाव दल यात्रियों की सुरक्षा में लग गए. इस घटना में फिलहाल किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है. सभी यात्री पूरी तरीके से सुरक्षित हैं. 

रेलवे अधिकारी का भी बयान आया सामने 

बता दें कि दिल्ली के शिवाजी ब्रिज स्टेशन पर हुए रेल हादसे को लेकर उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि निजामुद्दीन से गाजियाबाद जा रही इस मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया. यहां मरम्मत का काम चल रहा है. फिलहाल किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है. पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच समिति बनाई गई है, जिसके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें