Advertisement

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर विवादित कमेंट करने के बाद अब दिया बड़ा बयान, बोले- मेरी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कुछ दिनों पहले महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद वो खूब ट्रोल हुए थे. वही अब अनिरुद्धाचार्य का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.

07 Aug, 2025
( Updated: 02 Dec, 2025
09:44 PM )
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर विवादित कमेंट करने के बाद अब दिया बड़ा बयान, बोले- मेरी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया

प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने गुरुवार को कहा कि उनके एक वायरल वीडियो को मीडिया ने आधा-अधूरा दिखाकर विवाद खड़ा कर दिया है. माना कि उनकी बात का मकसद युवाओं को चरित्रवान बनने और पति-पत्नी के प्रति निष्ठा रखने की सलाह देना था, लेकिन उनकी पूरी बात को संदर्भ के साथ समझने की जरूरत है, न कि उसे तोड़-मरोड़कर पेश करने की. 
 
‘मेरे वीडियो को आधा-अधूरा दिखाया गया’
अनिरुद्धाचार्य ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मेरे वीडियो को आधा-अधूरा दिखाया गया, जिससे विवाद पैदा हुआ. पूरी वीडियो देखें, तो मेरी बात स्पष्ट होगी. मैंने पुरुषों और महिलाओं, दोनों के लिए कहा कि चरित्रवान बनें. गांव की भाषा में जो भी मैंने कहा उसका मतलब चरित्रहीनता से है, जो मैंने दोनों के लिए कहा.”

 उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी बात का उद्देश्य समाज को नैतिकता की राह दिखाना था, न कि किसी को अपमानित करना. 

‘इन पर रोक लगनी चाहिए’
कथावाचक ने कहा कि उन्होंने वही बातें कहीं जो भारतीय शास्त्र और बड़े-बुजुर्ग सिखाते हैं. मैंने कहा कि अपनी पत्नी या पति के प्रति वफादार रहें. पराई स्त्री या पुरुष की ओर न देखें. माता-पिता बच्चों को चोरी और बुराइयों से बचने की सीख देते हैं. मैंने समाज में बढ़ती अश्लीलता, जैसे अश्लील वीडियो, तस्वीरें और बॉलीवुड के गाने, को भी निशाना बनाया. ऐसी चीजें समाज को नुकसान पहुंचा रही हैं और इन पर रोक लगनी चाहिए.

अनिरुद्धाचार्य ने मीडिया पर लगाया आरोप
अनिरुद्धाचार्य ने मीडिया पर उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया और कहा, "मीडिया की जिम्मेदारी है कि पूरी बात दिखाए. आधा दिखाने से विवाद होता है.  हमने तो बस चरित्रवान रहने की सलाह दी, जो पुरुषों और महिलाओं, दोनों के लिए थी, लेकिन मीडिया ने सिर्फ एक हिस्से को उछाला.”

‘देश राम के चरित्र की तरह चरित्रवान बने’
कथावाचक ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी कुछ टिप्पणियां पुराने जमाने के संदर्भ में थीं. उन्होंने कहा, "पहले 14-15 साल की उम्र में शादी हो जाती थी. मैंने सिर्फ उस समय की बात की, यह नहीं कहा कि अब ऐसा करें. सरकार ने शादी की उम्र 18 और 21 साल तय की है और हम इसका सम्मान करते हैं. भारत की पहचान उसकी संस्कृति और संस्कारों से है. हमारा देश अमेरिका या लंदन नहीं है. हमारी संस्कृति हमें चरित्रवान बनने की सीख देती है. मैं चाहता हूं कि यह देश राम के चरित्र की तरह चरित्रवान बने.”

यह भी पढ़ें

अनिरुद्धाचार्य के बयान ने मचाया था बवाल
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था, एक प्रवचन के दौरान कहा था, “लड़कियां लाते हैं 25 साल की, 25 साल की लड़की चार जगह वो मुँह मार चुकी होती है.” अनिरुद्धाचार्य  अपने इस बयान की वजह से खूब ट्रोल हुए थे. एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने भी एक वीडियो पोस्ट कर जमकर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की थी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें