Advertisement

केजरीवाल के बाद वो 3 नाम, जिन्हे मिल सकती है दिल्ली की कमान !

जेल से बाहर आते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दो दिन बाद इस्तीफे का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद सवाल हैं कि केजरीवाल के बाद दिल्ली का सीएम कौन होगा, इस ल्सिट में ये तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं।

केजरीवाल के बाद वो 3 नाम, जिन्हे मिल सकती है दिल्ली की कमान !
जेल से बाहर आते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने का ऐलान कर दिया, केजरीवाल ने कहा कि वो दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। अचानक से केजरीवाल के इस एलान ने हर किसी को चौंका दिया,कुर्सी छोड़ने का ऐलान करते वक्त केजरीवाल ने कहा कि आज से कुछ महीने बाद दिल्ली के चुनाव हैं औरअगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो आने वाले चुनाव में मेरे पक्ष में वोट दें, इसके साथ ही अरविंद केजवील ने लोगों से यह अपील भी की है कि दिल्ली के चुनाव फरवरी की जगह नवंबर में ही कराए जाएं। लेकिन इसी के साथ एक सवाल भी खड़ा हो गया है कि आखिर केजरीवाल के बाद दिल्ली की कुर्सी पर कौन बैठेगा। केजरीवाल किस इंसान पर भरोसा जताएंगे, मनीष सिसोदिया को लेकर केजरीवाल पहले ही मना कर चुके हैं, ऐसे में दिल्ली का मुखिया कौन होगा ?

कौन संभालेगा दिल्ली की कुर्सी -

केजरीवाल के इस्तीफे के साथ ही अब हर किसी के जेहन में सबसे बड़ा सवाल ये ही है कि अगला सीएम कौन होगा। खबर है कि दो दिन बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं की एक बैठक होगी इस बैठक में अगले सीएम को लेकर चर्चा होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इन तीन नामों में से कोई एक दिल्ली का सीएम बन सकता है

आतिशी -

आतिशी फिलहाल दिल्ली में शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, संस्कृति, पर्यटन और लोक निर्माण विभाग की मंत्री हैं इसके अलावा आतिश के पास पानी, पीडब्लयूडी मंत्रालय भी है। बड़ी बात ये है कि केजरीवाल आतिशी पर काफी भरोसा भी करते हैं, 15 अगस्त के दिन झंडा फहराने के लिए केजरीवाल ने आतिशी का ही नाम भेजा था।इस वजह से इस वक्त आतिशी का नाम सबसे आगे चल रहा है। 

सौरभ भारद्वाज -

सौरभ भारद्वाज दिल्ली विधानसभा में ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हैं।वह 9 मार्च 2023 से दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष और स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल मंत्री थे।  8 अगस्त 2023 को उनसे उनके पद छीन लिए गए और उनके मंत्रालय पीडब्ल्यूडी प्रमुख आतिशी को दे दिए गए थे. इसके साथ ही वह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता भी हैं, माना जा रहा है कि सौरभ को भी दिल्ली की कुर्सी दी जा सकती है।

सुनीता केजरीवाल -

दिल्ली के सीएम के तौर पर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम भी सामने आ रहा है लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस तरह की खबरें हैं कि केजरीवाल के बाहर आने के बाद सुनीता एक बार फिर राजनीति से पीछे हटने वाली हैं और अरविंद केजरीवाल ही फ्रंट फुट पर रहने वाले हैं। और कहा जा रहा है कि सुनीता केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के चांस बहुत कम दिख रहे हैं। 

अब ये देखना होगा कि केदरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली का नया सीएम कौन होता है।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें