योगी का साथ मिलते ही संभल के सीओ ने कट्टरपंथियों को फिर चिढ़ाया !
सीओ संभल ने डंके की चोट पर हनुमान भक्ति में लीन होकर एक बार फिर ये संदेश देने की कोशिश की है कि वो सनातनी है थे और हमेशा रहेंगे। किसी के दबाव में आकर वो अपने धर्म से पीछे हटने वाले नहीं है।
10 Mar 2025
(
Updated:
05 Dec 2025
08:42 PM
)
Follow Us:
सीओ संभल अनुज चौधरी ने पहले अपने बयान से उत्तरप्रदेश के सियासी तापमान को बढ़ाया, मुसलमानों को चिढ़ाया, राजनीतिक विरोधियों में हड़कंप मचाया। और तो और पाकिस्तानियों के मुंह से ज़हर उगलवाया और अब एक बार फिर एक ऐसा काम कर दिखाया जिसे देखकर सुनकर कट्टरपंथियों के सीने पर भी साँप लोट जाएंगे।
जी हां, सीओ संभल ने डंके की चोट पर हनुमान भक्ति में लीन होकर एक बार फिर ये संदेश देने की कोशिश की है कि वो सनातनी है थे और हमेशा रहेंगे। किसी के दबाव में आकर वो अपने धर्म से पीछे हटने वाले नहीं है।
24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के बाद से ही लाइमलाइट में आये अनुज चौधरी ने लगता है क़सम खा ली है कि वो सारे सनातन विरोधियों की अक्ल ठिकाने लगाकर ही मानेंगे तभी तो पहले 52 जुमा एक होली वाला बयान दिया।
इतना ही नहीं अनुज चौधरी ने तो मुसलमानों को घर पर ही नमाज़ पढ़ने की सलाह तक दे डाली थी।
इन सबके बीच अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो हनुमान भक्ति में लीन नज़र आ रहे हैं।
इसी वीडियो को अनुज चौधरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने लिखा है - Om hanumante namah….
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें