Advertisement

नक्सलियों की कमर तोड़ने के बाद शांति और विकास के मिशन में जुटे छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय, बीजापुर-दंतेवाड़ा को लेकर बन रही ख़ास रणनीति

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में मिली सफलता के बाद सीएम विष्णुदेव साय बीजापुर और दंतेवाड़ा को लेकर खास रणनीति बनाने में जुट गए हैं. वह वाम उग्रवाद की कमर तोड़ने वाले जवानों से मिलने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए वह गलगम के CRPF कैंप में पहुंचेंगे, जहां वह न सिर्फ जवानों को मिशन की सफलता पर बधाई देंगे, बल्कि उनका हौसला भी बढ़ाएंगे. वहीं इस दौरान आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी.

नक्सलियों की कमर तोड़ने के बाद शांति और विकास के मिशन में जुटे छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय, बीजापुर-दंतेवाड़ा को लेकर बन रही ख़ास रणनीति
पिछले 22 दिनों से छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. 10,000 हजार से ज्यादा जवानों की टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत वामपंथी उग्रवाद के किले को हिलाकर रख दिया. इस ऑपरेशन के तहत कुल 31 खूंखार नक्सलियों को मार गिराया गया है. इनमें 17 महिला और 14 पुरुष नक्सली शामिल थे. इन सब के अलावा संगठन के उच्च रैंक के ACM और DVCM स्तर के कैडर भी ढेर हुए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार के लिए बड़ी सफलता के रूप में देखे जा रहे इस ऑपरेशन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शाम जवानों से मुलाकात करेंगे. वह सभी का हौसला बढ़ाते हुए, उन्हें शुभकामनाएं भी देंगे. वहीं ऑपरेशन की आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी. 

छत्तीसगढ़ सीएम का CRPF कैंप दौरा 

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में मिली सफलता के बाद सीएम विष्णुदेव साय बीजापुर और दंतेवाड़ा का दौरा करेंगे. वह गलगम के CRPF कैंप में पहुंचेंगे, जहां वह न सिर्फ जवानों को मिशन की सफलता पर बधाई देंगे, बल्कि उनका हौसला भी बढ़ाएंगे. वहीं इसकी आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी. बता दें कि सीएम विष्णु देव साय के इस दौरे का असली मकसद सैन्य जीत को विकास और स्थायी शांति में बदलना है. 

नक्सलियों का सबसे सुरक्षित गढ़ था कर्रेगुट्टा

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर से सटा कर्रेगुट्टा का यह इलाका नक्सलियों का सबसे सुरक्षित गढ़ माना जाता है, लेकिन हाल ही में जो ऑपरेशन चलाया गया. उसमें 450 से ज्यादा IED डिफ्यूज किए गए. यहां ऑपरेशन के दौरान पहली बार नक्सलियों द्वारा तैयार की गई दो मेगा स्नाइपर गन भी जब्त हुई. इससे यह संकेत मिला है कि नक्सल आंदोलन न केवल कमजोर हुआ है, बल्कि वह सभी घबराहट में भी हैं , फिलहाल मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की यह यात्रा आने वाले महीनों में नक्सलवाद को पूरी तरह से समाप्त करने की दिशा में निर्णायक साबित हो सकती है. 

कई अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा 

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय आज शाम को बीजापुर में होने वाली समीक्षा बैठक में सुरक्षा अभियान के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे. इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, संचार और युवाओं के लिए रोजगार और विकास कार्यों जैसे कई मुद्दों पर गहराई से समीक्षा करेंगे. दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार अपने दो मक़सदों को पूरा करने में लगी हुई है. इनमें एक तरफ सटीक पुलिस बल की कार्रवाई, दूसरी तरफ तेज़तर्रार विकास योजनाएं शामिल हैं.
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें