Advertisement

'22 अप्रैल के बाद सेना को खुली छूट दे दी...', पीएम मोदी ने लाल किले से देश के दुश्मनों को चेताया, कहा - खून और पानी साथ नहीं बहेंगे

देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से देशवासियों को अपना संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर दहाड़ लगाई. 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते.'

15 Aug, 2025
( Updated: 15 Aug, 2025
07:18 PM )
'22 अप्रैल के बाद सेना को खुली छूट दे दी...', पीएम मोदी ने लाल किले से देश के दुश्मनों को चेताया, कहा - खून और पानी साथ नहीं बहेंगे


79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के वीर जांबाजों को सलाम किया. इसके अलावा देश के कई अन्य मुद्दों पर भी अपना संबोधन दिया. पीएम मोदी ने देश की प्राचीन धरोहर से कहा कि 'हमारे वीर जांबाज सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है. इस दौरान सेना ने सैकड़ों किलोमीटर दुश्मन की धरती पर घुसकर आतंकी अड्डों को मिट्टी में मिला दिया. कई आतंकी अड्डों और इमारतों को खंडहर बना दिया.'

'ऑपरेशन सिंदूर' उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है'

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि '22 अप्रैल को पहलगाम में सीमापार से आए आतंकियों ने कत्लेआम किया था. उन्होंने धर्म पूछकर लोगों को मारा. पत्नी के सामने पति को गोली मार दी, बच्चों के सामने पिता को मौत के घाट उतार दिया. पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था. पूरा विश्व भी इस नरसंहार से हैरान था. भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है.'

'22 अप्रैल के बाद हमने सेना को खुली छूट दी'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि "22 अप्रैल के बाद हमने सेना को खुली छूट दे दी. हमने कहा कि आप रणनीति और लक्ष्य तय करें, आप ही समय चुनें. फिर सेना ने वह कर दिखाया, जो कई दशकों तक कभी नहीं हुआ. उन्होंने सैकड़ों किलोमीटर दुश्मन की धरती पर घुसकर आतंकी अड्डों को मिट्टी में मिला दिया. आतंकी इमारतों को खंडहर बना दिया. पाकिस्तान की नींद अभी भी उड़ी हुई है. वहां हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नई-नई जानकारी सामने आ रही है.'

'भारत न्यूक्लियर की धमकी को सहने वाला नहीं है'

देश के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान द्वारा बार-बार दी जाने वाली न्यूक्लियर धमकी के बारे में भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि 'भारत न्यूक्लियर की धमकी को सहने वाला नहीं है. न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे समय से चला आया है, लेकिन इसे अब सहा नहीं जाएगा. हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है. हमने 'न्यू नॉर्मल' प्रस्थापित किया. आतंक, उन्हें पालने वालों और आतंकवादियों को ताकत देने वालों को हम अलग-अलग नहीं मानते. वे मानवता के समान दुश्मन हैं. उनके बीच कोई फर्क नहीं है.'

पीएम मोदी ने लाल किले से दुश्मनों को चेताया

पीएम मोदी ने भारत के दुश्मनों को चेताते हुए कहा कि "हमारी सेना अपनी शर्तों, निर्धारित समय और अपने तौर-तरीकों से लक्ष्य तय करेगी. इस लक्ष्य को अमल में लाया जाएगा और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

'खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे'

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि "भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे. भारत से निकलती नदियों का पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है, जबकि देश के किसान और देश की धरती पानी के बिना प्यासी है. यह ऐसा समझौता था, जिसने 7 दशक से देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है. अब उस पानी पर सिर्फ भारत का ही हक है.'

पीएम मोदी ने 'मेड इन इंडिया' अभियान की प्रशंसा की

इस दौरान पीएम मोदी ने 'मेड इन इंडिया' अभियान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि "'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान हमने 'मेड इन इंडिया' का कमाल देखा. देश के दुश्मनों को भी नहीं पता चला कि यह कौन-सा शस्त्र है और कौन-सा सामर्थ्य है, जो पल भर में उन्हें नष्ट कर रहा है. अगर हम आत्मनिर्भर नहीं होते, तो क्या हम 'ऑपरेशन सिंदूर' इतनी तेज गति से कर पाते? हमें इस बात की चिंता रहती कि आखिर हमें कौन हथियार देगा और कौन नहीं. लेकिन हमारी सेना की शक्ति 'मेड इन इंडिया' के हाथों में थी, इसलिए बिना किसी चिंता, बिना रुकावट, बिना हिचकिचाहट हमारी सेना पराक्रम करती रही. पिछले 10 साल से हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का मिशन लेकर चले हैं.'

क्या था पहलगाम आतंकी हमला और 'ऑपरेशन सिंदूर'

यह भी पढ़ें

बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर आतंकियों ने गोली चलाई थी. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. पूरी दुनिया में इस हमले की निंदा हुई. इसके बाद भारत ने बदला लेने का प्लान बनाया.'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 6 और 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और उसके POK वाले हिस्से में एयर स्ट्राइक कर 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला करने की कई कोशिशें कीं, लेकिन भारत ने न सिर्फ इन हमलों को नाकाम किया, बल्कि पाकिस्तान के कई सैन्य एयरबेस को भी तबाह कर दिया.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें