Advertisement

भारत को अफगानिस्तान से क्या शिकायत? अफगानी मंत्री से मुलाकात में मौलाना अरशद मदनी ने कही बड़ी बात

इस मुलाकात में दोनों ने भारत और अफगानिस्तान के बीच धार्मिक और ऐतिहासिक रिश्तों को बढ़ावा दिया. इस दौरान अरशद मदनी ने अफगानिस्तान को आतंकवाद पर भी साफ संदेश दिया.

Author
11 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:03 PM )
भारत को अफगानिस्तान से क्या शिकायत? अफगानी मंत्री से मुलाकात में मौलाना अरशद मदनी ने कही बड़ी बात

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भारत दौरे पर हैं. अपनी भारत यात्रा में उन्होंने जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों ने भारत और अफगानिस्तान के बीच धार्मिक और ऐतिहासिक रिश्तों को बढ़ावा दिया. 

अफगानी मंत्री से मुलाकात के बाद अरशद मदनी ने कहा कि, हमारा रिश्ता सिर्फ मदरसों या तालीम तक सीमित नहीं है. उन्होंने आमिर खान मुत्तकी को दोनों देशों के बीच की ऐतिहासिक अहमियत को समझाया. मौलाना अरशद मदनी ने कहा, अफगानिस्तान ने भारत की आजादी में भी अहम भूमिका निभाई है. हमारे बुजुर्गों ने भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में अफगान की भूमि को चुना. इस दौरान अरशद मदनी ने अफगानिस्तान को आतंकवाद पर भी साफ संदेश दिया. 

भारत को अफगानिस्तान से क्या शिकायत? 

मदनी ने यह भी कहा कि भारत की यह शिकायत रही है कि अफगानिस्तान से आतंकवादी भारत भेजे जाते हैं, लेकिन इस बैठक के बाद यह साफ हो गया है कि अब अफगानिस्तान की ओर से भारत में कोई आतंकवादी नहीं आएगा. 

मौलाना अरशद मदनी ने आगे कहा कि जैसे भारत ने ब्रिटिश हुकूमत को हराया था, वैसे ही अफगानिस्तान ने अमेरिका और रूस जैसी ताकतों को परास्त किया. मौलाना अरशद की अफगान विदेश मंत्री मुत्तकी से यह मुलाकात भारतीय मुसलमानों और दारुल उलूम देवबंद के गहरे संबंधों का प्रतीक मानी जा रही है. 

सौहार्द और शांति का दिया संदेश 

मुत्तकी से मुलाकात के बाद अरशद मदनी ने बताया कि, ये गैर राजनीतिक और संबंधों को और मजबूत करने वाली मुलाकात थी. हमारी बातचीत में कोई राजनीतिक मुद्दा शामिल नहीं था, बल्कि आपसी संबंध मजबूत करने पर जोर दिया गया. अरशद मदनी ने कहा कि दुनिया के सभी देशों में धर्म से ऊपर उठकर सौहार्द और शांति होनी चाहिए. 

मौलाना अरशद से मुलाकात में अफगानी मंत्री ने क्या कहा? 

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने सहारनपुर में देवबंद स्थित दारुल उलूम की लाइब्रेरी का दौरा भी किया. यहां उन्हें देखने भारी भीड़ जमा हो गई. ये देख मुत्तकी ने कहा, भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते भविष्य में और मजबूत होंगे. उन्होंने दारुल उलूम देवबंद में मिले ग्रांड वेलकम के लिए दिल से आभार जताया. मुत्तकी ने कहा, हम यहां नए राजनयिक भेजेंगे और उम्मीद है कि आप लोग भी काबुल आएंगे. आपको बता दें कि, देवबंद दक्षिण एशिया का सबसे प्रभावशाली इस्लामिक शिक्षण संस्थान माना जाता है. 


देवबंद में मुत्तकी के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. हालांकि भारी भीड़ के बीच अरशद मदनी को अफगान मंत्री से कहना ही पड़ा कि, भाई आप चले जाइए. आपको बता दें कि, मौलाना अमीर खान मुत्तकी 6 दिवसीय आधिकारिक भारत यात्रा पर हैं. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें