Advertisement

राम मंदिर समेत कई अन्य धार्मिक स्थल थे आतंकी अदनान के निशाने पर... यूपी ATS ने पूछताछ में किए कई चौंकाने वाले खुलासे

ISIS आतंकी अदनान के निशाने पर राम मंदिर समेत देश के कई अन्य धार्मिक स्थल थे. बताया जा रहा है कि जब उत्तर प्रदेश एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड यानी ATS की टीम उससे पूछताछ करने दिल्ली पहुंची, तो उसने बताया कि वह राम मंदिर समेत उत्तर प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा था. बता दें कि दिल्ली पहुंची यूपी ATS की टीम ने शनिवार को अदनान से पूछताछ की है.

राम मंदिर समेत कई अन्य धार्मिक स्थल थे आतंकी अदनान के निशाने पर... यूपी ATS ने पूछताछ में किए कई चौंकाने वाले खुलासे

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी अदनान के निशाने पर राम मंदिर समेत कई अन्य धार्मिक स्थल भी थे. भोपाल से गिरफ्तार किया गया अदनान ISIS की कट्टर विचारधारा से प्रभावित बताया जा रहा है. वह यूपी के अलावा देश के कई अन्य धार्मिक स्थलों पर बड़े हमले की योजना बना रहा था. खबरों के मुताबिक, अदनान ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे का आदेश देने वाले हाईकोर्ट के जज रवि कुमार दिवाकर को भी जान से मारने की धमकी दी थी. अदनान सोशल मीडिया के माध्यम से ISIS की कट्टर सामग्री और उसके प्रचार को भी बढ़ावा दे रहा था. वह कई शहरों में भी घूमकर हमले की रेकी कर चुका था. 

राम मंदिर समेत कई धार्मिक स्थल थे अदनान के निशाने पर 

ISIS आतंकी अदनान के निशाने पर राम मंदिर समेत देश के कई अन्य धार्मिक स्थल थे. बताया जा रहा है कि जब उत्तर प्रदेश एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड यानी ATS की टीम उससे पूछताछ करने के दिल्ली पहुंची, तो उसने बताया कि वह राम मंदिर समेत उत्तर प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा था. बता दें कि दिल्ली पहुंची यूपी ATS की टीम ने शनिवार को अदनान से पूछताछ की है. 

हाई कोर्ट के जज को दी जान से मारने की धमकी 

बता दें कि अदनान सबसे पहले चर्चा में तब आया था. जब साल 2024 में उसने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे का आदेश देने वाले हाई कोर्ट के जज रवि कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी, उसके बाद यूपी ATS ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अदनान को भोपाल से गिरफ्तार किया था, उसके ISIS से जुड़े होने के भी सुराग मिले थे, जिसके बाद यह मामला काफी गंभीर हो गया. 

5 महीने बाद जमानत पर रिहा किया गया

हाई कोर्ट के जज को धमकी देने के बाद गिरफ्तार किए गए अदनान को पूछताछ के करीब 5 महीने बाद जमानत मिल गई थी, लेकिन रिहाई के बाद भी उसकी गतिविधियां संदिग्ध बनी रही. दिल्ली पहुंची यूपी ATS की टीम ने शनिवार को अदनान से दोबारा गहन पूछताछ की. इसमें कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. 

ISIS से था प्रभावित 

ATS ने बताया कि अदनान सोशल मीडिया पर कट्टर सामग्री और ISIS के प्रचार को बढ़ावा दे रहा था. उसकी नाराजगी का मुख्य कारण मुस्लिम समुदाय के धार्मिक स्थलों पर सर्वे और विवाद था, जिसके चलते उसके मन में यह जहर भरा पड़ा था. उसने खुद बताया है कि वह इन घटनाओं से काफी आहत था और बदला लेने की ठान ली थी. इसके अलावा ATS जांच में यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि वह यूपी के किन-किन शहरों में कब-कब गया और कितने दिन रुका. इसके अलावा कितनी बार यात्रा की. शुरुआती जांच में पता चला है कि वह अयोध्या, वाराणसी और कई अन्य संवेदनशील इलाकों में कई बार घूम चुका है. उसने इन जगहों पर स्थानीय नेटवर्क भी स्थापित करने की कोशिश की . 

फिलहाल आतंकी अदनान से पूछताछ जारी है. जल्द ही इसको लेकर कई अन्य बड़े खुलासे हो सकते हैं. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें