Advertisement

तरनतारन में एक बार फिर आम आदमी पार्टी का विधायक बनेगा: सीएम भगवंत मान

भगवंत मान ने कहा कि लोगों का यह हुजूम बता रहा है कि तरनतारन की तस्वीर बदलने वाली आम आदमी पार्टी की जीत में वे एक बार फिर बड़ा योगदान देंगे. पैसों से वोटे खरीदने वालों का भ्रम जरूर दूर करेंगे.

Author
27 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:42 AM )
तरनतारन में एक बार फिर आम आदमी पार्टी का विधायक बनेगा: सीएम भगवंत मान
Image_@BhagwantMann

पंजाब विधानसभा की 21-तरनतारन सीट के उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विरोधियों पर निशाना साधा. 

CM मान ने विरोधियों पर साधा निशाना   

उन्होंने कहा कि हम विरोधियों की तरह तापमान देखकर बाहर निकलने वाले नहीं हैं, हम आम लोगों से दिल से जुड़े हुए हैं. हम सच्ची नीयत से पंजाब को तरक्की की राह पर आगे ले जा रहे हैं.

प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने किया रोड शो

उन्होंने कहा कि रविवार को तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के गांव बाला चक, गोहलवार, कोट दसौंधी मल्ल, पंडोरी रण सिंह, पंडोरी सिधवां, मन्नण, खैरदीन के, ठठगढ़, जगतपुरा और धुंध में पार्टी प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू के समर्थन में कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया गया. लोगों का उत्साह और जुनून देखकर मन खुशी से फूल उठा.

भारी संख्या में पहुंचकर और रोड शो का हिस्सा बनकर, इस जनसमूह ने यह साबित कर दिया है कि आने वाली 11 नवंबर को वे अपने परिवार के साथ 3 नंबर का बटन दबाकर तरनतारन में एक बार फिर आम आदमी पार्टी का विधायक बनाएंगे. आने वाले दिनों में तरनतारन विधानसभा क्षेत्र प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा.

बुजुर्गों, युवाओं और माताओं-बहनों द्वारा मिले अपार प्यार के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद.

तरनतारन होगी आम आदमी पार्टी की जीत!

भगवंत मान ने कहा कि लोगों का यह हुजूम बता रहा है कि तरनतारन की तस्वीर बदलने वाली आम आदमी पार्टी की जीत में वे एक बार फिर बड़ा योगदान देंगे. पैसों से वोटे खरीदने वालों का भ्रम जरूर दूर करेंगे.

उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि 11 नवंबर को झाड़ू वाले बटन को दबाकर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की जीत पर मोहर लगाएं. हमें पूरा विश्वास है कि आप हमारे नौजवानों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वालों को सबक सिखाएंगे.

जीत के बाद हम हलके में होगा विकास

उन्होंने कहा कि तरनतारण हलके के गांव पंडोरी सिद्धवां के लोगों का भारी संख्या में रोड शो का हिस्सा लेना आम आदमी पार्टी की जीत पर मोहर लगा रहा है. जीत के बाद हम हलके के विकास और तरक्की की रफ्तार को और तेज करेंगे. तरनतारण की इस जंग में मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में फैसला करने का पूरा मन बना लिया है. झाड़ू को पड़ी हर एक वोट आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित करेगी.

उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि बाकी उपचुनावों की तरह यह सीट भी आप हमें ही सौंपेंगे.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें