Advertisement

तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के 4 नेताओं पर महिला ने दर्ज कराई FIR, 'माई बहिन योजना' में ठगी का लगाया आरोप

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने में सांसद संजय यादव समेत महागठबंधन के 4 नेताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है.

Author
16 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:22 AM )
तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के 4 नेताओं पर महिला ने दर्ज कराई FIR, 'माई बहिन योजना' में ठगी का लगाया आरोप
X / @TejashwiOffice / Social Media

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव पर यह एफआईआर दर्ज हुई. तेजस्वी यादव के साथ ही सांसद संजय यादव समेत महागठबंधन के 4 नेताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है. इन नेताओं पर यह एफआईआर एक महिला ने दर्ज कराई है.

'माई बहिन मान योजना' के नाम पर ठगी का आरोप 

बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल ने भी 'माई बहिन मान योजना' कैंपेन लॉन्च किया था. वादा किया गया कि चुनाव जीतने पर हर जरूरतमंद महिला को सम्मान राशि के तौर पर ढाई हजार रुपया (2500) महीना मिलेगा. अब दरभंगा की एक महिला ने आरोप लगाया है कि इस योजना का रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर उनके साथ ठगी की गई है. महिला ने नेताओं पर यह एफआईआर माई बहिन योजना को लेकर दर्ज कराई. महिला ने आरोप लगाया है कि माई बहिन योजना का फॉर्म भरवाए जाने के नाम पर महिलाओं से 200 रुपये की ठगी की गई. एफआईआर दर्ज करवाने वाली महिला का नाम गुड़िया देवी हैं. थाना प्रभारी ने इस बात की पुष्टि की है.

आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर के दुरूपयोग का लगाया आरोप 

एफआईआर दर्ज करवाने वाली महिला वार्ड नंबर 7 निवासी गुड़िया देवी ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवेदन में कहा है कि माई बहिन योजना का 2500 रुपये का लाभ लेने का फॉर्म भरने को लेकर 200 रुपये की ठगी की गई. महिला ने साथ ही प्राथमिकी के तहत इन नेताओं पर इस योजना के लिए भोली - भाली महिलाओं का आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर लेकर दुरुपयोग का भी आरोप लगाया हैं.

कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता देने के लिए योजना 

बिहार के दरभंगा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व MLA व राजद नेता ऋषि मिश्रा के अलावा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मस्कुर अहमद उस्मानी सहित चार लोगों के खिलाफ यह मामला दर्ज करवाया गया है. इस मामले को लेकर सिंहवाड़ा थाना अध्यक्ष बसंत कुमार ने महिला के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की है. अब पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कारवाई की जाएगी.

माई बहिन योजना बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक सहायता के लिए एक प्रस्तावित कल्याणकारी योजना है. यह योजना मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले घोषित की है. इसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता देना है. जिससे वो आत्मनिर्भर बना सके और उनकी सामाजिक भागीदारी बढ़ा सके.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें