Advertisement

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगा 25 लाख का पेड़, महीने की खुराक जान रह जाएंगे दंग !

New Delhi Railway Station की शान बढ़ाने के लिए यहां 25 लाख का पेड़ लगाया गया है ये पेड़ अपनी अनूठी विशेषताओं और क़ीमत के कारण चर्चा में है, यह पेड़ Thailand से मंगवाया गया है

Author
29 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:35 AM )
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगा 25 लाख का पेड़, महीने की खुराक जान रह जाएंगे दंग !

भीड़… धक्का-मुक्की… इधर उधर भागते मुसाफिर…ये दिल्ली है देश का दिल…देश की राजधानी…जो प्रवासियों के लिए उम्मीदों की धरती है…जहां मेट्रो के सफर में दिल बड़े ख़्वाब देखता है…दिल्ली जो सत्ता का केंद्र है…नौकरशाह से लेकर नेताओं तक की मंज़िल है…इसी दिल्ली में कैफ़े से लेकर किले तक…हर मोड़ पर नई कहानी मिलती है…यहां सिर्फ़ आदमी VIP नहीं होते पेड़ भी VIP बन जाता है…जी हां VIP पेड़…जिसकी क़ीमत सुन आपके होश उड़ जाएंगे…इस VIP पेड़ की क़ीमत है 100-500 या हज़ारों में नहीं बल्कि लाखों में है…इस VIP पेड़ की किमत है पूरे 25 लाख रुपए....ये ख़ास पेड़ किमत से ही नहीं बल्कि ट्रीटमेंट से भी काफ़ी VIP है…चलिए जानते हैं कहां से आया है ये VIP पेड़ और क्या है इसकी खुराक और खूबियां…

केंद्र सरकार देश के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने में जुटी हुई है…यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं देने के साथ साथ स्टेशन की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी तमाम प्रयास किए जा रहे हैं…कलाकृतियां और महंगे पेड़-पौधों भी लगाए जा रहे हैं...और ये सब कुछ हो रहा है केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत…इसी कड़ी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को भी रिडेवलप किया जा रहा है…और रेलवे स्टेशन की शान बढ़ाने के लिए लगाया गया है 25 लाख का पेड़…
25 लाख रुपये की कीमत वाला ये पेड़ अपनी अनूठी विशेषताओं और क़ीमत के कारण चर्चा में है, यह पेड़ थाईलैंड से मंगवाया गया है…

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कहां लगा है पेड़ ? 
नई दिल्ली रेलवे स्‍टेशन में एक VIP एंट्री है, यह प्‍लेटफार्म नंबर एक को लिंक करती है. यहां से VIP, सांसद से लेकर केन्‍द्रीय मंत्री सभी आते जाते हैं, इसी VIP एंट्री मार्ग पर यह पेड़ लगाया गया है, इसी प्‍वाइंट पर 25 लाख की कीमत वाला पेड़ लगा हुआ है

चूंकी इस जगह से बड़ी हस्तियों का आना जाना होता है इसीलिए इस VIP पेड़ को लगाने के लिए ये जगह चुनी गई, इसीलिए इसकी साज-सज्‍जा पर भी खास ध्‍यान दिया जाता है.

पेड़ की ख़ासियत ? 
इस पेड़ का आकार घुमावदार और जालीनुमा है.
जो इसे देखने में आकर्षक बनाता है.
इसके पौधे को ही मोल्ड कर घुमावदार बनाया जाता है.
शाखाओं को विशेष आकार देकर सुंदर बनाया गया है.
दुनिया के सबसे महंगे पेड़ों में एक है. 

पेड़ VIP है विदेश से आया है तो ज़ाहिर सी बात है इस विदेशी मेहमान की ख़ातिरदारी भी ख़ास ही होगी… इस पेड़ की देखभाल पर हर महीने लगभग 5,000 रुपये खर्च होते हैं. इसमें प्रोटीन, खाद, और अन्य आवश्यक चीजें शामिल हैं. पेड़ को हर महीने एक लीटर प्रोटीन दिया जाता है.
जिसकी कीमत लगभग 2,500 रुपये है. खाद और रखरखाव के लिए भी 2,500 रुपये खर्च होते हैं पेड़ दुर्लभ प्रजाति का है और काफी नाजुक भी, इसीलिए इसके रखरखाव और देखभाल में बेहद सावधानी बरती जाती है…होर्टिकल्चर सुपरवाइजर जैसे विशेषज्ञ इसकी निगरानी करते हैं.

पेड़ की कीमत और इसके रखरखाव की लागत के कारण यह काफ़ी वायरल हो रहा है…पेड़ की अलग आकृति और जालीनुमा संरचना इसे सबसे अट्रैक्टिव बनाती है…लेकिन कुछ लोग सरकार के इस कदम पर सवाल भी उठा रहे हैं…लोगों का कहना है कि VIP एंट्री पर लगाया गया 25 लाख का पेड़ लगाने की बजाय रेलवे स्टेशन की बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिया जाता तो बेहतर रहता…हालांकि नई दिल्ली स्टेशन पर इसी तरह के छोटे छोटे कई और पौधे भी लगाए गए हैं जिनकी क़ीमत लाखों में है…लेकिन 25 लाख वाला ये पेड़ अपनी अनूठी बनावट और लागत के कारण सबसे खास है…


वहीं, बता करें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की यह भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है, जहां रोजाना 350 से ज़्यादा ट्रेनें चलती हैं और लाखों यात्री आते-जाते हैं, यह वंदे भारत, शताब्दी, और राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों का केंद्र है…इस स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत रिडेवलप किया जा रहा है अपनी तरह का पहला स्टेशन होगा, जहां 25 लाख का थाईलैंड से मंगाया गया ये VIP पेड़ लगाया गया है…तो अगली बार जब आप भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाएं तो इस पेड़ को देखना ना भूलें…बहरहाल 25 लाख के पेड़ पर आपके क्या हैं विचार कमेंट करके हमें ज़रूर बताएँ. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें