Advertisement

“सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” कहकर एक वकील ने CJI पर जूता फेंकने की कोशिश की, पुलिस ने हिरासत में लिया

सुप्रीम कोर्ट में एक व्यक्ति ने CJI पर हमला करने की कोशिश की. दरअसल सुबह के सत्र के दौरान शख्स ने मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने का प्रयास किया.

06 Oct, 2025
( Updated: 06 Oct, 2025
03:36 PM )
“सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” कहकर एक वकील ने CJI पर जूता फेंकने की कोशिश की, पुलिस ने हिरासत में लिया

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने CJI पर हमला करने की कोशिश की. दरअसल सुबह के सत्र के दौरान शख्स ने मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने का प्रयास किया. इस दौरान उस वकील ने “सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” कहकर नारे भी लगाए. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हालात को संभाला और व्यक्ति को तुरंत कोर्ट रूम से बाहर निकाल दिया. इस घटना के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिस वजह से कार्यवाही कुछ मिनटों के लिए बाधित हुई, हालांकि बाद में सत्र फिर से शुरू हुआ.
क्या है पूरा मामला? 

दरअसल जब सीजेआई की अध्यक्षता वाली बेंच वकीलों के एक मामलों की सुनवाई के लिए मेंशन सुन रही थी तभी वकील भड़क उठा. बताया जा रहा है कि वकील ने 'सनातन का अपमान नहीं सहेंगे' का नारा भी लगाया. हालांकि, इस दौरान सीजेआई गवई शांत रहे और सुनवाई जारी रखी.

जानकारी सामने आई कि हंगामे के बाद सीजेआई ने कोर्ट में मौजूद वकीलों से कहा, "हम इस तरह की हरकतों से प्रभावित नहीं होते और सुनवाई जारी रहेगी. कोर्ट के काम में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए."

डीसीपी कार्यालय ले जाया गया वकील 

हंगामा करने वाले वकील को सुप्रीम कोर्ट परिसर में स्थित डीसीपी कार्यालय में ले जाया गया, जहां पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, इस घटना के बाद मुख्य न्यायाधीश ने सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों, सेक्रेटरी जनरल और सिक्योरिटी इंचार्ज से बात की है.

एसोसिएशन ने घटना की निंदा की

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. एसोसिएशन ने कहा, "एक वकील के कृत्य पर हम सर्वसम्मति से पीड़ा व्यक्त करते हैं, जिसने अपने अनुचित और असंयमित व्यवहार से भारत के मुख्य न्यायाधीश और उनके साथी न्यायाधीशों के पद व अधिकार का अनादर करने का प्रयास किया."

एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा कि इस तरह का व्यवहार न सिर्फ बार के सदस्य के लिए अस्वीकार्य है, बल्कि यह बेंच और बार के बीच आपसी सम्मान की नींव को कमजोर करता है. एसोसिएशन ने इसे न्यायपालिका की स्वतंत्रता और जनता के विश्वास पर हमला करार दिया.

यह भी पढ़ें

एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि वह इस घटना का स्वतः संज्ञान ले और अवमानना की कार्यवाही शुरू करे, ताकि यह संदेश जाए कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ संयम की जिम्मेदारी भी जुड़ी है, खासकर बार के सदस्यों के लिए जो कोर्ट के अधिकारी हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 1

R
Raaghav Rai
2 months ago

CJI को नहीं पूरी जुडीशियरी को जूता मारा गया है. और मारने वाले को नमूना बनाने कि पूरी कोशिश तो रहेगी CJI की, माफ़ कर पाने की फितरत तो नहीं लगती उनकी, पर यदि माफ़ कर दिया तो समझ लीजिये की ये एक ड्रामा ही है. विश्वास न हो तो केजरीवाल से पूछ लो.. वो तो झापड़ खा भी लेता था, और अपने पर इंक फिकवा भी लेता था. पर यदि ऐसा नहीं, तो यह बुजुर्ग एक बहुत बड़े समाज का प्रतिनिधि बन सकता है जो कोर्ट और इन्ही मिलार्डों द्वारा प्रताड़ित रहा है और अब भी प्रताड़ित है!

0
LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें