Advertisement

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में गंगोत्री जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. गंगनानी के पास ये बड़ी घटना घटी है जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है. दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

Author
08 May 2025
( Updated: 09 Dec 2025
09:51 PM )
उत्तराखंड: उत्तरकाशी में गंगोत्री जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह दुखद घटना घटी. यहाँ एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. दुर्घटना सुबह नौ बजे की बताई जा रही है. गंगनानी के पास ये बड़ी घटना घटी है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैंदोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है


डिविजनल कमिश्नर  ने की पुष्टी


गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि ‘प्रशासन और बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. सेना, पुलिस, आपदा प्रबंधन टीम, एंबुलेंस और रेवेन्यू टीमें मौके पर पहुंच रही हैं. यह हेलिकॉप्टर गंगोत्री जा रहा था. हेलिकॉप्टर किसी प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा है, जिसमें सात लोग सवार थे. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई है.’ 

घटना पर सीएम घामी ने जताया दुख


वहीं घटना पर राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया. उन्होंने हादसे की जानकारी देते हुए अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.’ 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें