Advertisement

दिल्ली में अचानक जमींदोज हुई चार मंजिला इमारत, 4 की मौत, दर्जनों लोग मलबे में फंसे होने की आशंका

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभारकर गिर गई. इस हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत और मलबें में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

दिल्ली में अचानक जमींदोज हुई चार मंजिला इमारत, 4 की मौत, दर्जनों लोग मलबे में फंसे होने की आशंका
दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभारकर गिर गई. इस हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत और मलबें में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. क्षेत्रीय लोगों ने जैसे हाई हादसे की जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर तुरंत डॉग स्क्वॉड, एनडीआरए और पुलिस की टीमें पहुंची जो रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं। इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें हादसे के तुरंत बाद धूल का गुबार दिखाई दे रहा है. पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई.


दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज सुबह दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. उत्तर पूर्वी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संदीप लांबा ने बताया कि 14 लोगों को बचा लिया गया है. लांबा ने कहा कि 14 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन उनमें से चार की मौत हो गई। यह चार मंजिला इमारत थी, बचाव अभियान जारी है। अभी भी आठ से दस लोगों के फंसे होने की आशंका है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव का कार्य किया जा रहा है.


घायलों को भेजा गया अस्पताल 

चार मंजिला इमारत में 20 से 25 लोग रह रहे थे. अब तक 8 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है. इमारत ढहने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. डिवीजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 2:50 बजे एक कॉल मिली। उन्होंने कहा, " हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक घर ढहने की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ, दिल्ली फायर सर्विस लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है." बताते चले कि शुक्रवार रात राजधानी दिल्ली के मौसम में अचानक आए बदलाव के कुछ ही घंटों बाद घर ढहने की घटना हुई.


शनिवार के लिए आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और शनिवार शाम तक ऐसा ही होगा. शाम को बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसके साथ-साथ गरज के साथ छींटे, बिजली और धूल भरी आंधी के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 38 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें