Advertisement

भरभराकर ढह गई चार मंजिला इमारत, देखते रह गए लोग... बड़े हादसे से नॉर्थ दिल्ली में हड़कंप, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाबी बस्ती में एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर ढह गई. गनीमत रही कि हादसे के समय इमारत खाली थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है. दिल्ली फायर सर्विस की 5 गाड़ियां मौके पर तैनात हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Author
09 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:41 AM )
भरभराकर ढह गई चार मंजिला इमारत, देखते रह गए लोग... बड़े हादसे से नॉर्थ दिल्ली में हड़कंप, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पंजाबी बस्ती में इमारत ढही

राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाबी बस्ती में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर ढह गई. दिल्ली फायर सर्विस को मंगलवार सुबह 2.52 बजे इस घटना की सूचना मिली. गनीमत रही कि हादसे के समय इमारत खाली थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है. स्थानीय थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए तफ्तीश जारी है.

जानकारी सामने आई है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) ने पहले ही इस इमारत को खतरनाक घोषित कर रखा था. हादसे के बाद पास की एक इमारत में फंसे 14 लोगों को दिल्ली फायर सर्विस के कर्मियों ने सुरक्षित निकाला. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दिल्ली फायर सर्विस की 5 गाड़ियां मौके पर तैनात हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इमारत के मलबे में कई वाहन दब गए हैं. दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य में जुटी हैं. हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इमारत की जर्जर स्थिति इसके ढहने का प्रमुख कारण हो सकती है. प्रशासन ने क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, और जांच जारी है.

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी

स्थानीय युवक ने बताया कि मकान मालिकों को दो महीने पहले ही बोला गया था कि बिल्डिंग को खाली कर दो, लेकिन इन लोगों ने बात नहीं मानी. रात को करीब 2.52 मिनट पर मैंने देखा कि बिल्डिंग हिल रही है. इसके बाद मैंने शोर मचाया और सभी को बताया कि बिल्डिंग गिरने वाली है. उसके बाद मैं खुद एक सेफ जगह पर जाकर खड़ा हुआ.

एक महिला ने आरोप लगाया कि शिकायतों के बावजूद प्रशासन की टीमों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. इमारत की स्थिति को लेकर शिकायतें दी गई थीं. रात को यह बिल्डिंग गिर गई.

पिज्जा हट आउटलेट में विस्फोट

इससे पहले, दिल्ली के यमुना विहार इलाके में स्थित एक पिज्जा हट आउटलेट में सोमवार रात एक विस्फोट हुआ, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिल्ली फायर सर्विस को रात में इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. प्रारंभिक जांच के अनुसार, विस्फोट पिज्जा हट के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एसी के कंप्रेसर में हुआ.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें