Advertisement

'दुश्मन के 40 जवान और 100 आतंकियों को किया ढेर...', ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी पूरी जानकारी

भारत की तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हाल ही में किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर जानकारी साझा की है. सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद सिर्फ आतंकियों का खात्मा करना था. जिसमें हमने 100 आतंकियों को खत्म किया. दुश्मन की सेना के 35 से 40 जवान और अफसर मारे गए.

Author
11 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
08:25 PM )
'दुश्मन के 40 जवान और 100 आतंकियों को किया ढेर...', ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी पूरी जानकारी

भारत की तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हाल ही में किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर जानकारी साझा की है. थल सेना, वायुसेना और नौसना की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत शिवतांडव की धुन से हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, DG Air Ops एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती और DGNO वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से बताया है.

100 आतंकियों को खत्म किया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि सेना ने आतंकी हमले का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद सिर्फ आतंकियों का खात्मा करना था. इस ऑपरेशन में हमने बेहद जिम्मेदारी के साथ संयमित और सटीक कार्रवाई की. इस ऑपरेशन में हमने 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. जिसमें हमने 100 आतंकियों को खत्म किया. इसमें 3 बड़े आतंकी भी शामिल थे. ये 3 बड़े आतंकी थे मुदस्सर खास, हाफ़िज़ जमील और यूसुफ अजहर. ये आतंकी IC 814 हाइजैक और पुलवामा हमले से जुड़े थे. जनरल घई ने बताया कि LoC पर पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया और उनकी ओर से नागरिक क्षेत्रों जैसे गुरुद्वारों आदि को भी निशाना बनाया गया. उन्होंने हमारे सिविलियन्स को टार्गेट किया, जिसका जवाब देना जरूरी हो गया और दिया गया. DGMO ने आतंकी ठिकानों को उड़ाने के सबूत भी दिखाए.

दुश्मन के 35 से 40 जवान और अफसर मारे गए

DG Air Ops एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि हालात कठिन हैं, हम ये प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करना चाहते थे, लेकिन ज़रूरी हो गया था. भारतीय वायुसेना ने मुरीदके और बहावलपुर जैसे आतंकी ठिकानों पर हमला किया. ये दोनों स्थान अंतरराष्ट्रीय सीमा से काफी अंदर थे, इसलिए इन्हें चुनना रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण था. दुश्मन की सेना के 35 से 40 जवान और अफसर मारे गए. पाकिस्तान ने नागरिक विमान को हथियार बनाया. एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमने दुश्मन के भेजे गए सारे ड्रोन नाकाम किए. पाकिस्तान ने एयरक्राफ्ट भी भेजे थे, जिन्हें नाकाम किया गया. हमारे पास पाकिस्तान के हर मिलिट्री बेस और इंस्टॉलेशन को तबाह करने की क्षमता है, लेकिन हमने जिम्मेदारी के साथ संयमित और बेहद सटीक कार्रवाई की. भारतीय वायुसेना के डीजी एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल एके भारती ने इस हमले की ड्रोन और सैटेलाइट फुटेज भी दिखाईं.

सीजफायर का उल्लंघन किया तो देंगे मुंहतोड़ जवाब

डीजीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा कि कल दोपहर 3:35 बजे पाकिस्तान के DGMO से मेरा संपर्क हुआ, जिसके बाद शाम 5:00 बजे से दोनों देशों के बीच सीजफायर और हवाई घुसपैठ पर विराम लगा, जैसा कि पाकिस्तान के DGMO ने प्रस्तावित किया था. उन्होंने कहा कि हमने 12 मई 2025 दोपहर 12 बजे फिर से बात करने का निर्णय लिया, ताकि इस समझौते को मजबूत और दीर्घकालिक बनाने के तरीके पर चर्चा की जा सके. हालांकि, निराशाजनक रूप से पाकिस्तान सेना ने 3 घंटों में ही इन समझौतों का उल्लंघन किया और क्रॉस बॉर्डर फायरिंग और ड्रोन अटैक करके यह तय किया कि वे हमारी सहमति का पालन नहीं करेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि हमने इन उल्लंघनों का जवाब मजबूती से दिया और आज सुबह हमारे द्वारा एक हॉटलाइन संदेश पाकिस्तान के DGMO को भेजा गया, जिसमें हमनें इन उल्लंघनों को स्पष्ट रूप से बताया. साथ ही पाकिस्तान द्वारा इन उल्लंघनों को दोहराए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया की बात कही. उन्होंने में कहा कि हमारे आर्मी चीफ ने हमारे सेना कमांडरों को पाकिस्तान द्वारा किसी भी उल्लंघन पर तुरंत और कड़ा जवाब देने के निर्देश दिए हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें