Advertisement

राज्यसभा के लिए चुने गए 4 बड़े नाम, PM मोदी ने बताई खासियत और दी शुभकामनाएं

देश के चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के तहत प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए चार हस्तियों को राज्यसभा के लिए नामित किया, जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ता उज्जवल निकम, केरल के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता सी. सदानंदन मास्टर, भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और इतिहासकार मीनाक्षी जैन शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी मनोनीत सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं.

राज्यसभा के लिए चुने गए 4 बड़े नाम, PM मोदी ने बताई खासियत और दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को राज्यसभा के लिए नामित किया है. इनमें वरिष्ठ अधिवक्ता उज्ज्वल निकम, केरल के सामाजिक कार्यकर्ता सी. सदानंदन मास्टर, भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और इतिहासकार मीनाक्षी जैन शामिल हैं. इन सभी नामों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शुभकामनाएं दीं और उनकी उपलब्धियों की सराहना की.

पीएम मोदी ने सभी के लिए दिया विशेष संदेश 
प्रधानमंत्री मोदी ने वरिष्ठ अधिवक्ता उज्ज्वल निकम की प्रशंसा करते हुए लिखा कि वे न केवल एक कुशल वकील हैं बल्कि उन्होंने कई अहम मामलों में न्याय सुनिश्चित करने में अग्रणी भूमिका निभाई है. उन्होंने लिखा कि उज्ज्वल निकम ने अपने कानूनी करियर में संवैधानिक मूल्यों को सशक्त किया है और आम नागरिकों को गरिमा के साथ न्याय दिलाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे हैं. पीएम मोदी ने उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किए जाने को गर्व की बात बताया और उनके संसदीय कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के बारे में प्रधानमंत्री ने लिखा कि वह एक कुशल राजनयिक, बुद्धिजीवी और रणनीतिक चिंतक हैं. उन्होंने भारत की विदेश नीति को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई है. भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी विशेषज्ञता और दृष्टिकोण संसद की कार्यवाही को और समृद्ध बनाएगा.

सभी को दी बधाई 

इसके अलावा इतिहासकार मीनाक्षी जैन को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने शिक्षा, साहित्य, इतिहास और राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया है. एक विद्वान और शोधकर्ता के रूप में उन्होंने अकादमिक जगत को समृद्ध किया है. पीएम मोदी ने उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किए जाने पर बधाई दी और उनके संसदीय कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं. केरल के सामाजिक कार्यकर्ता सी. सदानंदन मास्टर के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि वह अन्याय के सामने कभी नहीं झुके. हिंसा और भय के माहौल के बावजूद उन्होंने राष्ट्र निर्माण के अपने संकल्प से कभी पीछे कदम नहीं हटाया. एक शिक्षक और समाजसेवी के रूप में उनका कार्य प्रेरणादायक है. युवाओं के सशक्तिकरण को लेकर उनकी प्रतिबद्धता भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है. प्रधानमंत्री ने उन्हें भी राज्यसभा नामांकन के लिए शुभकामनाएं दीं.

चारों नामित सदस्यों को लेकर पीएम मोदी के संदेश यह स्पष्ट किया हैं कि सरकार संसद में विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी और समर्पित व्यक्तियों की भागीदारी सुनिश्चित करना चाहती है. इन नियुक्तियों के माध्यम से संसद में विशेषज्ञता और अनुभव का संतुलन और बेहतर होगा.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें