Advertisement

तेलंगाना फार्मा प्लांट विस्फोट में अबतक 34 मौतें, मलबे में शवों की तलाश जारी

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां की केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 34 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. पशामैलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केमिकल प्लांट Sigachi Industries में यह ब्लास्ट हुआ है.

Author
01 Jul 2025
( Updated: 08 Dec 2025
06:20 AM )
तेलंगाना फार्मा प्लांट विस्फोट में अबतक 34 मौतें, मलबे में शवों की तलाश जारी

तेलंगाना के पशामैलारम केमिकल प्लांट में सोमवार सुबह 8:15 से 9:35 के बीच फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ. धमाके के बाद फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा गिर गया और आग लग गई. आग लगने के बाद कई टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. हादसा इतना भयंकर था कि बचाव कार्य मंगलवार तक जारी रहा.

फार्मा प्लांट विस्फोट में मृतकों की संख्या 34 पहुंची 

Sigachi Industries की फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से अबतक 34 लोगों की मौत की खबर सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि अभी मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मलबे को हटाने के दौरान कई शव मिले. जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बताया, "मलबे से अब तक 31 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. बचाव अभियान का अंतिम चरण अभी भी जारी है.

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी आज घटनास्थल का दौरा करेंगे, स्वास्थ्य मंत्री सी. दामोदर राजनरसिम्हा ने बताया कि यह घातक हादसा सोमवार को हुआ, जिसके पीछे संदिग्ध कारण रासायनिक प्रतिक्रिया माना जा रहा है. सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक फार्मास्युटिकल कंपनी है. स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब संयंत्र में लगभग 90 लोग काम कर रहे थे. विस्फोट कथित तौर पर संदिग्ध रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण हुआ, जिससे आग भी लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कुछ श्रमिक लगभग 100 मीटर दूर जाकर गिरे. राज्य के श्रम मंत्री जी. विवेक वेंकटस्वामी के साथ दुर्घटना स्थल का दौरा करने वाले नरसिम्हा ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों की जांच के बाद दुर्घटना का कारण पता चलेगा. 

घटना पर पीएम मोदी ने जताया शोक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की। वहीं, कंपनी ने कहा कि वह जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त करती है और मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है. कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि इकाई का बीमा हुआ था. कंपनी ने प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है. सिगाची इंडस्ट्रीज ने यह भी कहा कि प्रभावित उपकरणों और संरचनाओं को बहाल करने के लिए उसके हैदराबाद संयंत्र में उत्पादन लगभग 90 दिनों के लिए रोक दिया जाएगा. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें