Advertisement

भारत-पाक तनाव के बीच 32 हवाई अड्डे 14 मई तक बंद,जानिए किन राज्यों पर पड़ा असर

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 9 मई से 14 मई 2025 तक देश के 32 हवाई अड्डों पर सभी नागरिक उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है। यह फैसला ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पाकिस्तान द्वारा किए गए जवाबी हमलों को देखते हुए लिया गया है। DGCA ने NOTAM (Notice to Airmen) जारी कर इसकी जानकारी दी है

Author
10 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
01:37 PM )
भारत-पाक तनाव के बीच 32 हवाई अड्डे 14 मई तक बंद,जानिए किन राज्यों पर पड़ा असर
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 9 मई से 14 मई 2025 तक उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों पर सभी नागरिक उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में लिया गया है, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हुआ है. इस अस्थायी बंदी की जानकारी NOTAM (Notice to Airmen) के माध्यम से दी गई है.

कौन से हैं प्रभावित हवाई अड्डे? 

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जारी सूची के अनुसार 32 हवाई अड्डे 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद रहेंगे. जिसमे अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हिरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइसे और उत्तरलाई शामिल है.

सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया कदम

भारत द्वारा 26 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले किए गए। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिससे सीमा क्षेत्रों में तनाव और बढ़ गया। इन हमलों के मद्देनज़र, भारतीय वायुसेना और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह अस्थायी बंदी लागू की है।

यात्रियों और एयरलाइनों पर प्रभाव

इन हवाई अड्डों की बंदी के कारण इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने सैकड़ों उड़ानों को रद्द या पुनर्निर्धारित किया है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति के बारे में संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें और यात्रा से पहले नवीनतम जानकारी प्राप्त करें।

वैसे आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, ईरान और अन्य देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और कूटनीतिक समाधान खोजने की अपील की है। भारत में सुरक्षा एजेंसियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है और नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। सरकार ने सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वाले खातों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्तमान स्थिति गंभीर है, और सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाए गए कदम आवश्यक हैं। नागरिकों से अनुरोध है कि वे सरकारी निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें। यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा योजनाओं को पुनः जांचें और आवश्यकतानुसार समायोजन करें।
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें