25 पिस्टल, 50 हजार गाय, BJP MLA ने तो Yogi सरकार को ही ‘फंसा’ दिया!

BJP MLA Nand Kisho Gurjar ने पचास हजार गाय काटे जाने का मुद्दा उठा कर एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा तो अखिलेश यादव ने देखिये कैसे सरकार पर मारा तंज ?

25 पिस्टल, 50 हजार गाय, BJP MLA ने तो Yogi सरकार को ही ‘फंसा’ दिया!
नंद किशोर गुर्जर। उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर जीत कर विधायक बने हैं। जिन्हें योगी का दबंग विधायक भी कहा जाता है। लेकिन ये दबंग विधायक लगता है आज कल योगी सरकार को ही बदनाम करने का ठेका ले लिया है। इसीलिये पिछले कई महीनों से गाजियाबाद पुलिस प्रशासन के बहाने योगी सरकार के खिलाफ ताबड़तोड़ हमला बोलते बोलते यहां तक कह दिया कि अगर ये सरकार मेरी ना होती तो मुख्यमंत्री के घर में भूसा भर देता।

जिस उत्तर प्रदेश की सत्ता एक ऐसे भगवाधारी योगी आदित्यनाथ जैसे महंत के हाथ में हो। जो गाय वाले मुख्यमंत्री के नाम से ही मशहूर हों। क्या कभी ऐसा हो सकता है कि उनके राज में 50 हजार गायें काट दी जाएं। और योगी सरकार उनके खिलाफ एक्शन भी ना ले। लेकिन यकीन मानिये यूपी की सत्ता संभाल रहे सीएम योगी की सरकार पर यही आरोप लग रहे हैं। और ये सनसनीखेज कोई विपक्ष का विधायक या सांसद नहीं लगा रहा है। ये आरोप लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर लगा रहे हैं। और पिछले कई महीनों से लगा रहे हैं।


पचास हजार गाय काटे जाने का सनसनीखेज खुलासा करने वाले बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक और बड़ा बयान देते हुए यहां तक कह दिया कि अगर ये सरकार मेरी ना होती सपा की होती तो मुख्यमंत्री के घर में भूसा भर देता।

गाजियाबाद पुलिस प्रशासन पर गुस्सा उतारते उतारते भाजपाई विधायक नंद किशोर गुर्जर लगता है अब विपक्ष का बड़ा हथियार बन गये हैं। और अब उनके इन्हीं बयानों के दम पर विपक्ष योगी सरकार को घेरने में जुट गया है।सपाई मुखिया अखिलेश यादव ने तो बीजेपी विधायक के गाय वाली वीडियो को खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सीधे योगी सरकार को निशाने पर ले लिया। और एक ट्वीट में लिखा।"यूपी भाजपा सरकार में दो राजधानियों के बीच आपस में ही आरोपों की तलवारें खिंचीं हैं, किसी भाजपाई मंत्री के या किसी भाजपाई विधायक के ही कंधे पर बंदूक रखकर, कोई भाजपाई ही कहीं दूर से निशाना साध रहा है, सत्ता की इस रस्साकशी में जनता और सरकारी कामकाज पिस रहा है, अधिकारी इनके घर्षण की आग में अपनी रोटी सेंक रहे हैं, दरअसल ये जो लड़ाई है, उसका कारण भ्रष्टाचार की कमाई है, जिस पर सब एकाधिकार जमाना चाहते हैं, अब तो भाजपाई भी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

जब अखिलेश यादव जैसे विपक्षी नेता भी योगी सरकार पर निशाना साधने के लिए योगी के विधायक की वीडियो ही शेयर करने लगें तो समझ जाइये। बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर योगी के पक्ष में बोल रहे हैं या फिर विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का मुद्दा दे रहे हैं। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के गाय वाले बयान को शेयर करते हुए लिखा । "मैंने संसद में बोला था बीजेपी गाय काटने वाली कंपनी से चंदा लेती है"

 इसी बात से समझ सकते हैं कि बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर भले ही गाजियाबाद के पुलिस प्रशासन पर अपनी भड़ास निकाल रहे हों लेकिन जिस तरह की वो भाषा बोल रहे हैं। उससे विपक्ष को योगी सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल रहा है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें