20 लाख का जुर्माना, ठेका रद्द, कंपनी ब्लैकलिस्टेड... मेरठ टोल प्लाजा पर जवान से मारपीट का लिया गया 'बदला', गडकरी-योगी की कार्रवाई बनी मिसाल
भातीय सेना के राजपूत बटालियन में तैनात सेना के जवान के साथ मेरठ-करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-709A) पर टोल कर्मियों द्वारा की गई बेरहमी से मारपीट के मामले में NHAI और पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. मेरठ पुलिस ने जवान की जान लेने के उद्देश्य से हुई मारपीट के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं देश भर के राजमार्गों का रखरखाव और संचालन का नेतृत्व करने वाले NHAI ने कठोर कार्रवाई करते हुए संबंधित कंपनी पर भारी जुर्माना सहित कई और एक्शन लिए हैं, जिसे 'बदला' के तौर पर देखा जा रहा है.
Follow Us:
मेरठ-करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-709A) पर स्थित भुनी टोल प्लाजा पर 17 अगस्त की रात एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया. यहां टोल कर्मियों ने भारतीय सेना के जवान कपिल के साथ मारपीट की. आरोपियों ने कपिल और उनके भाई शिवम को खंभे से बांध कर इस अंदाज में पीट रहे थे कि उनकी जान ही चली जाती. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई. इसके बाद सीएम योगी और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कड़ी कार्रवाई की है.
जनभावना और मामले की गंभीरता देखते हुए सरकार, NHAI और पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. मेरठ पुलिस ने जवान की जान लेने के उद्देश्य से हुई मारपीट के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं देश भर के राजमार्गों का रखरखाव और संचालन का नेतृत्व करने वाले NHAI ने कठोर कार्रवाई करते हुए संबंधित कंपनी पर भारी जुर्माना लगाया है.
सेना के जवान के साथ टोल-प्लाजा पर मारपीट, कंपनी पर हुई सख्त कार्रवाई
इस घटना के संज्ञान में आने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सख्त कार्रवाई करते हुए टोल कलेक्शन एजेंसी, मेसर्स धरम सिंह एंड कंपनी पर 20 लाख रुपए का जुर्माना ठोकने के साथ-साथ कंपनी का अनुबंध भी समाप्त कर दिया है. इतना ही नहीं NHAI कंपनी को भविष्य में टोल प्लाजा की किसी भी बिडिंग में भाग लेने से रोकने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यानी कि ये कंपनी अब पूरी तरह ब्लैकलिस्ट हो जाएगी.
NHAI has taken strict action on the incident of misbehaviour with army personnel by toll staff deployed at Bhuni Toll Plaza on Meerut-Karnal section of NH-709A on 17th August 2025. NHAI has imposed a penalty of Rs. 20 lakhs on the toll collecting agency, M/s Dharam Singh and has… pic.twitter.com/wpL2rN6Lug
— NHAI (@NHAI_Official) August 18, 2025
क्या है पूरा मामला?
दरअसल भारतीय सेना के जवान कपिल ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने के बाद छुट्टी पर घर आए थे. कांवड़ यात्रा के उपरांत वो ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए सड़क मार्ग से दिल्ली जा रहे थे जहां उनकी फ्लाइट थी. वो घर से निकले तो रास्ते में लेट हो गए. उन्होंने टोल प्लाजे पर लंबी लाइन देखकर टोलकर्मियों से इस संबंध में बात की और कहा कि उनकी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़नी है, उन्हें देरी हो रही है, उन्हें जाने दिया जाए. कपिल ने इस बाबत अपनी आई कार्ड (ID Card) भी दिखाई, जिसके बाद टोल कर्मचारियों से कुछ कहासुनी हो गई, जिसके बाद टोल कर्मचारियों का पारा हाई हो गया और मारपीट करने लगे. जैसा कि वायरल हुए वीडियो में देखा भी जा रहा है कि कपिल और उनके भाई को खंभे से बांधकर लाठी और डंडों से पीटा जा रहा है, यहां तक कि एक कर्मचारी ने ईंट उठाकर सिर फोड़ने की कोशिश भी की.
मेरठ में टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ मारपीट पर पुलिस का बयान, पूरे मामले की दी जानकारी, गिरफ्तार आरोपियों की पुष्टि हुई.#Meerut #Army #ViralVideo pic.twitter.com/uE0HpmREwc
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) August 18, 2025
ऑपरेशन सिंदूर में शामिल थे कपिल
6 मई की रात से लेकर 10 मई तक पाकिस्तान के खिलाफ चले ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले राजपूत बटालियन में तैनात जवान कपिल की पिटाई के वक्त शिवम ने बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उनके साथ भी मारपीट की गई. जानकारी के मुताबिक जवान को 18 अगस्त से उन्हें ड्यूटी जॉइन करनी थी. इसीलिए वह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे.
जनपद मेरठ में भूनी टोल पर भारतीय सेना के जवान के साथ मारपीट करने वाले मुख्य अभियुक्त सहित 07 अभियुक्तगण गिरफ्तार हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर भेजें गए जेल .#UPPolice #MeerutPolice@AmarUjalaNews@bstvlive@JagranNews@IndiaNewsUP_UK@News18UP@Republic_Bharat @ndtv… pic.twitter.com/70qgFEVaP4
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) August 18, 2025
वीडियो वायरल होने के बाद गांव वालों ने भी की टोल प्लाजा पर तोड़फोड़
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जनता में आक्रोश फैल गया और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ ने टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मेरठ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. वहीं, एनएचएआई ने इस मामले को अनुशासनहीनता और अनुबंध उल्लंघन मानते हुए टोल कलेक्शन एजेंसी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. एनएचएआई ने अपने बयान में कहा कि वह यात्रियों की सुरक्षित और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें
थाना सरूरपुर #MeerutPolice द्वारा भूनी टोल पर भारतीय सेना के जवान के साथ मारपीट करने वाले 07 अभियुक्तगण गिरफ्तार .#UPPolice @AmarUjalaNews@bstvlive@JagranNews@IndiaNewsUP_UK@News18UP @Republic_Bharat https://t.co/FRF2DzDJix pic.twitter.com/MAanFxMCnu
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) August 18, 2025
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें