Advertisement

कॉन्क्लेव में जा रहे मुख्यमंत्री के काफिले की 19 गाड़ियों में डीजल की जगह भर दिया पानी, पेट्रोल पंप सील

एमपी में सीएम मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में डीजल की जगह पानी भरने का मामला सामने आया है. इसके बाद प्रशासन ने एक्शन लेते हुए पेट्रोल पंप को सील कर दिया है.

Author
27 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
02:55 AM )
कॉन्क्लेव में जा रहे मुख्यमंत्री के काफिले की 19 गाड़ियों में डीजल की जगह भर दिया पानी, पेट्रोल पंप सील

मध्य प्रदेश के रतलाम में शुक्रवार (27 जून) को 'एमपी राइज 2025' कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है. इसमें शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री के लिए लगाए गए वाहनों के काफिले में डीजल की जगह पानी भर दिया गया है. काफिले के लगभग 19 वाहन गुरुवार की रात डीजल भरवाने के लिए ढोसी गांव के पास भारत पेट्रोल पंप पर गए थे. वहां डीजल भरवाने के बाद सभी वाहन कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक चलते-चलते बंद हो गए. वाहन चालकों ने इसकी शिकायत पेट्रोल पंप से की. 

प्रशासन ने पेट्रोल पंप किया सील 

सीएम के काफिले के वाहनों में खराबी की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी वाहनों से डीजल खाली करवाया गया तो उसमें पानी निकला. इससे हड़कंप मच गया. पेट्रोल पंप पर वाहनों के टैंक खोलने से गैरेज जैसे हालात हो गए. इसके साथ ही कुछ अन्य ट्रक ड्राइवर भी यही शिकायत लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे. दरअसल, शुक्रवार को रतलाम में रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित हो रही है, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे. सीएम के काफिले के लिए इंदौर से करीब 19 इनोवा कारें बुलवाई गई थीं. इन्हीं कारों में गुरुवार रात पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के बाद कुछ दूरी पर जाकर एक के बाद एक बंद हो गईं. इसके बाद प्रशासन ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया. इंदौर से दूसरी गाड़ियों का इंतजाम किया गया.

20 लीटर डीजल में 10 लीटर पानी 

घटना रात करीब 10 बजे की है. ढोसी गांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर घटना की जानकारी मिलने के बाद भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय अधिकारी भी पहुंचे. नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. गाड़ियों के डीजल टैंक खुलवाए गए. पता चला कि गाड़ी में 20 लीटर डीजल डलवाया गया था, जिसमें से 10 लीटर पानी निकला. यह स्थिति सभी गाड़ियों में दिखी. इस दौरान एक ट्रक ने भी करीब 200 लीटर डीजल डलवाया था, जो थोड़ा चलने के बाद बंद हो गया. तब अधिकारियों ने भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीधर को बुलाया. उनके सामने पेट्रोल पंप के कर्मचारी डीजल टैंक में बारिश के कारण पानी के रिसाव की बात कह रहे थे.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें