Advertisement

Dharmendra Yadav ने Maha Kumbh में किया स्नान तो लोगों ने VIP ट्रीटमेंट पर घेरा

समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र प्रधान महाकुंभ पहुंचे. यहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. लेकिन वे यहां लोगों के निशाने पर आ गए. ऐसा क्यों देखिए रिपोर्ट

Dharmendra Yadav ने Maha Kumbh में किया स्नान तो लोगों ने VIP ट्रीटमेंट पर घेरा
महाकुंभ अपने अंतिम पड़ाव पर है 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ आस्था का ये महासंगम संपन्न हो जाएगा। उससे पहले देश विदेश से श्रद्धालुओं का यहां पहुंचने का सिलसिला जारी है। लाखों श्रद्धालु हर दिन संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इन श्रद्धालुओं के लिए शासन प्रशासन जुटे हुए हैं। लेकिन आस्था के इस संगम पर सियासत का रंग चढ़ता जा रहा है। तमाम इंतजामों के बाद भी विपक्ष योगी सरकार पर सवाल उठाने का कोई मौका नहीं छोड़ता। CM योगी पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेता अब एक एक कर खुद बेनकाब होते दिख रहे हैं।


संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों देशी-विदेशी मेहमानों से गुलजार है। हर आम खास लोग आस्था के इस त्यौहार का गवाह बन रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव भी महाकुंभ पहुंचे और संगम में स्नान किया। इस दौरान वे अपने VVIP ट्रीटमेंट के कारण लोगों के निशाने पर आ गए। दरअसल, धर्मेंद्र यादव अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे थे। महाकुंभ में VVIP प्रोटोकॉल पर सवाल उठाने वाले धर्मेंद्र यादव खुद पूरे VVIP इंतजाम और दल बल के साथ आए थे। इस दौरान उन्हें पूरा स्पेशल ट्रीटमेंट मिला। ना तो वे आम लोगों की तरह लाइन में लगे। ना उनको घंटों पैदल चलना पड़ा। और तो और धर्मेंद्र यादव संगम में कैमरे से रील भी बनवाते दिखे। दावा किया जा रहा है कि रील बनवाने के लिए उन्होंने संगम में नाव से कई बार चक्कर काटे।

अब इसी को लेकर लोगों ने उन्हें घेर लिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने धर्मेद्र यादव के फोटो वीडियो शेयर कर निशाना साधा। किसी ने लिखा, अखिलेश यादव VVIP कल्चर पर ज्ञान देते हैं खुद भी VVIP प्रोटोकॉल से आए और अब उनके भाई भी पूरे VVIP भौकाल में पहुंचे हैं। किसी ने उनके महाकुंभ में रील बनाने पर सवाल उठा दिए। 

किसी ने लिखा, कैमरा शूटिंग से रील बनवाते सपा नेता। खुद को पूरा VIP प्रोटोकॉल चाहिए। जनता जाए भाड़ में

दरअसल, धर्मेंद्र यादव कोई पहले नेता नहीं है जो VIP प्रोटोकॉल के साथ महाकुंभ पहुंचे है। यहां आने वाले हर नेता को ही स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता है। लेकिन उनकी बात इसलिए हो रही है क्योंकी उनकी पार्टी के सर्वेसर्वा और सांसद अखिलेश यादव योगी सरकार को VIP ट्रीटमेंट को लेकर घेरते रहे हैं। यहां तक कि महाकुंभ में भगदड़ की घटना को भी VIP मूवमेंट से जोड़ दिया था। लेकिन अखिलेश खुद भी महाकुंभ पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे थे। और अब उनके भाई धर्मेद्र यादव ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जिसके बाद सवाल उठना लाजमी थे। 

वहीं, महाकुंभ आने के बाद भी समाजवादी पार्टी के सांसद ने योगी सरकार पर सवाल उठाने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, मुझे थोड़ी सी देर का रास्ता कवर करने में घंटों जाम से जूझना पड़ा।

धर्मेंद्र प्रधान ने महाकुंभ में स्नान के बाद कहा कि गंगा में स्नान का अलग आनंद है लेकिन व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं। 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर सांसदों, विधायकों की ओर से महाकुंभ के इंतजामों पर लगातार सवाल उठाए गए। अखिलेश ने घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा। लेकिन जिस VIP मूवमेंट पर समाजवादी पार्टी सवाल उठाती है खुद ही उसका हिस्सा भी बनती है। 

वहीं, बात महाकुंभ की करें तो अब सिर्फ 8 दिन बचे हैं लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। हर बीतते दिन के साथ ये संख्या बढ़ती ही है। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। प्रयागराज की गलियां भी श्रद्धालुओं से पैक हैं। हर कोई आस्था के इन पलों का एहसास करना चाहता है। और विपक्ष है कि महाकुंभ में आकर भी आलोचना करने का मौका नहीं छोड़ रहा। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें