Mahakumbh में शनिवार तक 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी ,डीआईजी बोले- मेला क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा

महाकुंभ में शनिवार तक 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, डीआईजी वैभव कृष्ण बोले- मेला क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा

Author
23 Feb 2025
( Updated: 07 Dec 2025
12:02 AM )
Mahakumbh में शनिवार तक 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी ,डीआईजी बोले- मेला क्षेत्र में बढ़ाई गई सुरक्षा
संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का 26 फरवरी को समापन होगा। अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके हैं। श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रशासन को उम्मीद है कि आगामी दिनों में इसमें और इजाफा होगा। स्नान करने का आखिरी सप्ताह होने के चलते मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बीच, डीआईजी महाकुंभ नगर वैभव कृष्ण ने महाशिवरात्रि को ध्यान में रखकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दी। 

वैभव कृष्ण ने कहा कि महाकुंभ में शनिवार (22 फरवरी) तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। आज भी मेला क्षेत्र में स्नान करने वालों की संख्या अधिक है। शनिवार को 24 घंटे के दौरान महाकुंभ में स्नान करने वाले लोगों की एक लाख से अधिक गाड़ियां आई हैं। महाकुंभ क्षेत्र में भीड़ और यातायात को अच्छी तरह से नियंत्रित किया गया है। साथ ही पुलिस मुस्तैदी से व्यवस्था को बेहतर करने में जुटी हुई है।

डीआईजी ने ट्रैफिक को लेकर की गई तैयारियों पर कहा, "महाशिवरात्रि के मद्देनजर महाकुंभ मेला क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हमारी यही कोशिश होगी कि संगम क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षापूर्वक स्नान कराकर उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाए। पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए गाड़ियों की पार्किंग के इंतजाम किए हैं, जो भी गाड़ी जिस रास्ते से आएगी, उसे नजदीकी पार्किंग में खड़ा कराया जा रहा है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में किसी भी गाड़ी को लाने की इजाजत नहीं है। उन्हें सिर्फ पार्किंग में ही खड़ा किया जाएगा।"

मेला समापन की ओर बढ़ रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार महाकुंभ पहुंच रही है। ऐसे में रेलवे द्वारा भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए 14 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन किया गया। इसमें 92 फीसदी ट्रेन मेल, एक्सप्रेस, सुपर-फास्ट, पैसेंजर और मेमू श्रेणी की रही हैं। जबकि 472 राजधानी और 282 वंदे भारत ट्रेन संचालित हुईं।

Input: IANS

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें