'सनातन के सबसे अच्छे योद्धा हैं नागा साधु', लेखक अक्षत गुप्ता ने नागा साधुओं पर कही बड़ी बात

जैसे ग्रीस के योद्धा को स्पार्टन्स कहते है जो अपनी सैन्य शक्ति, अनुशासन और योद्धा चरित्र के लिए जाने जाते है, जापान के सबसे अच्छे योद्धा को समुराई कहते है, चीन के सबसे अच्छे योद्धा को टेराकोटा वॉरियर्स कहते है। वैसे ही भारत का योद्धा नागा सधुओं को माना गया है। ये कहना है लेखर अक्षत गुप्ता का। देखिए ये वीडियो

'सनातन के सबसे अच्छे योद्धा हैं नागा साधु', लेखक अक्षत गुप्ता ने नागा साधुओं पर कही बड़ी बात
महाकुंभ चल रहा है। लोगों की आस्था लोगों में सनातन का प्यार भर भर कर देखने को मिल रहा है। यहां उन्हें देखने का अवसर प्राप्त होता है जिनके दर्शन दुर्लभ है। वो हा नाग साधु। जी हां नागा साधुओं की ये भीड़ आपको पूरे साल में कभी नहीं देखने को मिलेगी लेकिन बावजूद इसके कुछ ऐसे लोग भी है जो इनके तप को तपस्या को प्रण को ढोंग बता देते है। बीते दिन ही कांटा वाला बाबा को लेकर जो वीडियो वायरल हुई उसके सच्चे सनातनियों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया। उस लड़की जैसे कई ऐसे लोग मेले में पहुंचे है जो महाकुंभ जैसे भव्य दिव्य आयोजन को ढोंग और नागा साधुओं जैसे धर्म के योद्धाओं पर सवाल उठा देते है। क्या आप जानते है नागा साधु कौन है? नहीं न, तो मैं आपको बताती हुं। नागा साधु भारत के सच्चे योद्धा है, और जब जरूरत पड़ेगी ये राष्ट्र और सनातन को बचाने के लिए सबसे आगे खड़े नजर आएंगे।


जैसे ग्रीस के योद्धा को स्पार्टन्स कहते है जो अपनी सैन्य शक्ति, अनुशासन और योद्धा चरित्र के लिए जाने जाते है, जापान के सबसे अच्छे योद्धा को समुराई कहते है, चीन के सबसे अच्छे योद्धा को टेराकोटा वॉरियर्स कहते है। वैसे ही भारत का योद्धा नागा सधुओं को माना गया है। ये हम नहीं कह रहें ये कहना है एक जाने माने लेखक अक्षत गुप्ता का। उन्होंने नागा साधुओं को लेकर और भी कई अनोखी बातें बताईं है, 

वो लोग जो so called secularism के चक्कर में अपने धर्म औपनी आस्था का मजाक बनाते है। उनके लिए नागा साधुओं पर कही गई लेखक अक्षत गुप्ता की बातें एक जोरदार तमाचे की तरह है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें