Advertisement

नागा साधु ने किया ऐलान- Yogi को जब भी जरूरत पड़ेगी नागा फौज भेज देंगे | Maha Kumbh

महाकुंभ में शामिल होने के लिए गुजरात से प्रयागराज आए नागा साधु महंत बालक गिरि ने किया ऐलान- कितने ही मवाली क्यों ना हों योगी जी हमें जरूर याद करना नागा फौज आपके लिए खड़ी कर देंगे !

नागा साधु ने किया ऐलान- Yogi को जब भी जरूरत पड़ेगी नागा फौज भेज देंगे | Maha Kumbh
गोरक्षनाथ मठ के महंत योगी आदित्यनाथ ने जबसे उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाली है। गुंडे बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन हो रहा है। कोई कितना ही बड़ा माफिया क्यों ना हो। उनके खिलाफ भी योगी सरकार जोरदार कार्रवाई कर रही है। कहीं उनकी संपत्ति पर बुल्डोजर चला दिया जा रहा है तो कहीं गुंडों को गोली मार कर लंगड़ा कर दिया जा रहा है।इसीलिये गुंडे बदमाश और माफिया भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द योगी सत्ता से चले जाएं। तो वहीं कुछ सियासी विरोधी भी उन्हें सत्ता से हटाने के जुगाड़ में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों को महाकुंभ में आए नागा साधु महंत बालक गिरि ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा है किसी के बाप में ताकत नहीं है कि उसे कुर्सी से उतार पाए।


साल 2017 से लगातार दूसरी बार यूपी जैसे बड़े राज्य की सत्ता संभाल रहे योगी आदित्यनाथ को चाहने वाले बहुत हैं। तो उन्हें कुर्सी से हटाने वालों की भी कमी नहीं है।कट्टरपंथी मुसलमान जहां पहले से ही योगी को हटाने का ख्वाब पाले बैठे हैं। तो वहीं विपक्ष के साथ साथ कुछ अपने लोग भी हैं जो योगी को सत्ता पर बैठे हुए नहीं देख पा रहे हैं। इसीलिये लोकसभा चुनाव के बाद योगी को सत्ता से हटाने की खबरें भी खूब जोर पकड़ने लगीं थीं। यहां तक कि विपक्ष के नेता अरविंद केजरीवाल भी ये दावा करने लगे थे कि योगी को हटाने के लिए बीजेपी के अंदरखाने में साजिश रची जा रही है।

लोकसभा चुनाव बाद बीजेपी गठबंधन के सहारे सत्ता में तो आ गई। लेकिन उसके बाद किस तरह से योगी के खिलाफ माहौल बनाया गया।इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तो आरोप भी खूब लगे कि वो योगी को हटाना चाहते हैं।ऐसी तमाम अटकलों के बीच गुजरात से महाकुंभ में आए नागा साधु महंत बालक गिरि ने भी योगी का साथ देते हुए कहा कि किसी के बाप में इतनी ताकत नहीं है कि वो योगी को कुर्सी से हटा सके।

योगी के लिए हुंकार भरने के साथ ही जिस गुजरात से पीएम मोदी आते हैं। उसी गुजरात से होने के नाते नागा साधु महंत बालक गिरि ने पीएम मोदी की भी तारीफ करते हुए कहा कि "आपने साधु संतों और गरीबों की मदद की है। मैं आपको भी कोटि कोटि प्रणाम करता हूं। तो वहीं जरूरत पड़ने पर योगी की मदद के लिए नागा फौज भेजने का भी ऐलान किया।

भगवाधारी योगी आदित्यनाथ की मदद के लिए एक आवाज पर नागा साधुओं की फौज भेजने का ऐलान करने वाले नागा साधु महंत बालक गिरि भी महाकुंभ में आए हैं।जिनके बारे में कहा जाता है कि वो अपने लिंग से गाड़ी खींचने की ताकत रखते हैं।और महाकुंभ में अपनी ताकत भी दिखाई है।

लिंग से गाड़ी खींचने की ताकत के बारे में नागा साधु महंत बालक गिरि बताते हैं उन्हें ये ताकत उनके गुरु से मिलती है। इसीलिये गाड़ी का वजन भी एक फूल के बराबर लगता है।

महाकुंभ में शामिल होने के लिए गुजरात से प्रयागराज आए नागा साधु महंत बालक गिरि इससे पहले भी कुंभ में आ चुके हैं। लेकिन इस बार की व्यवस्था देख कर भी वो बड़े खुश नजर आए। इसीलिये योगी की दिल खोल कर तारीफ की।और सबसे बड़ी बात तो ये है कि वो पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात से सीएम योगी के गृह राज्य यूपी में आए हैं। और दोनों ही नेताओं को महंत बालक गिरि सनातन धर्म के लिए लड़ने वाला बड़ा नेता मानते हैं। यही वजह है कि उन्होंने सीएम योगी से तो यहां तक वादा कर दिया कि जरूरत पड़ी तो बस एक आवाज दीजिये पूरी नागा फौज मदद के लिए खड़ी कर देंगे।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें