Monalisa की त्याग कि कहानी, सुनकर आपकी भी आंखें भर आएगी...!

सिर्फ चेहरे और तन से ही नहीं बल्कि मन से भी खूबसूरत है वायरल गर्ल मोनालिसा। इस खास रिपोर्ट में देखिए मोनालिसा की त्याग की रूला देने वाली कहानी।

Monalisa की त्याग कि कहानी, सुनकर आपकी भी आंखें भर आएगी...!

आपने अक्सर सुना होगा कि हंसते हुए चेहरे का मतलब यह नहीं कि उसे कोई दुख नहीं है। हंसते हुए चेहरे के पीछे कई तरह के दुख छुपे हो सकते हैं। यह लाइन उस वायरल गर्ल इंटरनेट सेंसेशन मोनालिसा पर सटीक बैठती है। जी हां, आज एक चेहरा जो पहले कहीं छुपा हुआ था, अब काफी कॉमन हो चुका है। महाकुंभ में पहुंची मोनालिसा अपनी सादगी और खूबसूरत आंखों के लिए आज पूरे देश की दिलों में बस चुकी हैं। लेकिन इस खास वीडियो में हम आपको मोनालिसा की मुस्कान के पीछे छुपे दर्द और उसकी आंखों के पीछे की नमी के बारे में बताएंगे।

'मैंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी है।''मैं सिर्फ दो दिन के लिए स्कूल गई हूं।''भाई अच्छे से स्कूल जाकर पढ़ाई कर सके।''इसलिए मैंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी।'

यह कुछ चंद लाइनें हैं जो मोनालिसा ने एक इंटरव्यू के दौरान कही थीं। उसने बताया था कि वह सिर्फ दो दिनों के लिए स्कूल जा सकी। घर की गरीबी के कारण मोनालिसा की मां माला बेचने चली जाती थी, जिससे घर में उसके छोटे भाई को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जैसे कि उसे भी स्कूल जाना होता था और कपड़े धोने पड़ते थे। तमाम विषम परिस्थितियों को देखकर मोनालिसा ने अपनी पढ़ाई का त्याग कर दिया ताकि वह भाई की मदद कर सके।

इस इंटरव्यू को एक X यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'सिर्फ सुंदर होना भी बहुत कुछ नहीं होता है। इस बात को आप कुंभ मेले में वायरल इनके विचार और भाई के लिए बहन के त्याग को देखकर समझ सकते हैं।'"

जिसके बाद कई यूजर्स ने कमेंट किए:'बहुत ही सुंदर और शानदार विचार''चेहरे की सुंदरता से ज्यादा विचारों की सुंदरता होती है''बहुत खूबसूरत'"

इंटरव्यू वायरल होने के बाद लोग उसकी सुंदरता के साथ-साथ उसके त्याग को भी सलाम कर रहे हैं। बता दें कि मोनालिसा इंदौर की रहने वाली हैं और उनका परिवार मेलों में माला बेचने का काम करता है। महाकुंभ में पहुंचने के बाद वह इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। लोग उससे मिलने और उसके साथ एक फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच रहे हैं।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें