महंत महाकाल गिरी: तपस्या में त्याग दिया एक हाथ, 9 साल से हठयोग
Mahakumbh में देशभर के लाखों साधु-संत संगम नगरी पहुंच गए हैं. इसी कड़ी में झांसी से आए तपस्वी महंत मकाकाल गिरि चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने तपस्या में अपना एक हाथ हमेशा के लिए त्याग दिया. महंत महाकाल गिरी एक ही हाथ से सारा काम करते हैं जबकि दूसरा हाथ 9 साल से खड़ा है और अंतिम सांस तक उनका ये हठयोग जारी रहेगा
09 Jan 2025
(
Updated:
08 Dec 2025
10:55 PM
)
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें