Advertisement

‘महाकुंभ की मोनालिसा’, इंदौर की माला बेचने वाली महिला कैसे बनी इंटरनेट सेंसेशन?

प्रयागराज का महाकुंभ मेला, जो दुनिया का सबसे बड़ा और प्राचीन धार्मिक आयोजन है, आध्यात्मिक आस्था और भक्ति के रंग में डूबा हुआ है। त्रिवेणी संगम पर साधु-संतों के जयघोष और श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच, एक साधारण माला बेचने वाली महिला ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

18 Jan, 2025
( Updated: 18 Jan, 2025
03:55 PM )
‘महाकुंभ की मोनालिसा’, इंदौर की माला बेचने वाली महिला कैसे बनी इंटरनेट सेंसेशन?
प्रयागराज में महाकुंभ मेला अपने पूरे जोश और भक्ति के साथ शुरू हो चुका है। यह विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम है, जहां देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर स्नान कर आध्यात्मिक शुद्धि के लिए आते हैं। इस बार कुंभ मेले में चर्चा का केंद्र कोई संत या महंत नहीं, बल्कि एक साधारण माला बेचने वाली महिला बन गई है, जिसने न सिर्फ मेले के आगंतुकों बल्कि इंटरनेट की भी दिलचस्पी बटोरी है।

इंदौर की इस महिला का नाम अब तक अज्ञात है, लेकिन उसकी गहरी आंखें, नुकीली नाक, तीखे नैन-नक्श और सांवला रंग सोशल मीडिया पर सनसनी बन गए हैं। लोग उसकी खूबसूरती को 'मोना लिसा' से तुलना कर रहे हैं।

त्रिवेणी संगम पर मोनालिसा की झलक

इस महिला की पहचान भले ही अब तक सामने नहीं आई हो, लेकिन उनकी आकर्षक काली आंखें, शार्प फीचर्स और गहरी सांवली त्वचा ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक नई पहचान दी है। पारंपरिक परिधान, मोतियों की माला और साधारण श्रृंगार में वह एक अलग ही आभा बिखेर रही थीं। एक वायरल वीडियो में देखा गया कि यह महिला संगम घाट पर माला और मोती बेच रही थी। उनके लंबे बालों की चोटी और उनकी सादगी ने उन्हें और भी खास बना दिया।

वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर लोगों ने दिल खोलकर उनकी तारीफ की। किसी ने उन्हें "ब्लैक ब्यूटी" कहा, तो किसी ने उनकी तुलना दुनिया की सबसे प्रसिद्ध पेंटिंग 'मोनालिसा' से कर दी। एक यूजर ने लिखा, “ओह माय गॉड, उनकी आंखें कितनी खूबसूरत हैं।” दूसरे ने कहा, “वो बहुत सुंदर हैं, लेकिन लोग उन्हें इस तरह घेर क्यों रहे हैं?” कई लोगों ने उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया, वहीं कुछ ने भीड़ के व्यवहार की आलोचना भी की।

महाकुंभ के अन्य आकर्षण 'आईआईटी बाबा'

महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र सिर्फ यह महिला ही नहीं, बल्कि एक और अनोखी शख्सियत, 'आईआईटी बाबा' भी बने हुए हैं। हरियाणा के मूल निवासी अभय सिंह, जिन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की, अब आध्यात्मिकता की ओर अग्रसर हो गए हैं। अभय सिंह ने एक साक्षात्कार में बताया कि उन्होंने इंजीनियरिंग के जरिए जीवन का अर्थ खोजने की कोशिश की, लेकिन संतोष नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने प्लेटो और सुकरात जैसे दार्शनिकों के विचारों का अध्ययन किया और अंततः आध्यात्मिकता में अपना मार्ग पाया। उन्होंने कहा, “जीवन का अर्थ समझने के लिए आध्यात्मिकता सबसे उपयुक्त मार्ग है।”

महाकुंभ इस बार केवल भक्ति और आस्था का संगम नहीं है, बल्कि यह अनोखी कहानियों का भी गवाह बना है। इंदौर की यह महिला, जिसकी सुंदरता ने उसे ‘महाकुंभ की मोनालिसा’ का दर्जा दिलाया, और 'आईआईटी बाबा', जिन्होंने विज्ञान से आध्यात्मिकता तक का सफर तय किया, दोनों ने इस बार के महाकुंभ को एक नई पहचान दी है।

महाकुंभ का आयोजन न केवल धार्मिक परंपराओं का प्रतीक है, बल्कि यह जीवन के हर पहलू को समझने और आत्मचिंतन का माध्यम भी है। यहां पर हर व्यक्ति, चाहे वह श्रद्धालु हो, संत हो या एक साधारण माला बेचने वाला, अपने-अपने तरीके से जीवन की गहराईयों को महसूस करता है। यही कारण है कि महाकुंभ हर बार एक नई कहानी के साथ हमारे सामने आता है।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें