Advertisement

Iran से Prayagraj आई महिला ने Maha Kumbh की तैयारी पर सुनिये क्या कहा ?

Prayagraj: जिस कट्टरपंथी इस्लामिक देश ईरान में मुस्लिम महिलाओं के लिए आजादी के साथ जिंदगी जीना भी किसी गुनाह की तरह है उस ईरान से महाकुंभ नहाने आईं महिला श्रद्धालु ने सुनिये क्या कहा ?

Iran से Prayagraj आई महिला ने Maha Kumbh की तैयारी पर सुनिये क्या कहा ?
जिस कट्टरपंथी इस्लामिक देश ईरान में मुस्लिम महिलाओं के लिए आजादी के साथ जिंदगी जीना भी किसी गुनाह की तरह है।जिस ईरान में बिना हिजाब के सड़कों पर घूमना भी इतना बड़ा गुनाह है कि सीधे जेल पहुंचा दिया जाता है। जिस ईरान में दशकों से महिलाएं अपनी आजादी के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। उस कट्टरपंथी इस्लामिक देश ईरान से कोई महिला भारत आए।और सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ में अमृत स्नान करे। इसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। यही वजह है कि तमाम बंदिशें तोड़ कर जब एक ईरानी महिला महाकुंभ में अमृत स्नान करने पहुंची तो देखते ही देखते मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक छा गई।


सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ में अमृत स्नान करने के लिए भारत ही नहीं दुनिया के कोने कोने से श्रद्धालु तीर्थ राज प्रयागराज आ रहे हैं। और संगम में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं।ऐसी ही एक महिला श्रद्धालु इस्लामिक देश ईरान से प्रयागराज आई। जो महाकुंभ में सनातनी वैभव और पवित्रता को देख कर दंग रह गई।और इसे अद्भुत और यादगार अनुभव बताया। "हम नौ लोगों के एक अंतरराष्ट्रीय समूह के साथ महाकुंभ में आए हैं यह समूह अलग-अलग देशों से आया है जो भारतीय परंपराओं को करीब से देखने और अनुभव करने के लिए उत्सुक था, मैं और मेरे पति दुबई और लिस्बन के बीच नियमित यात्रा करते हैं लेकिन भारत की ये हमारी पहली यात्रा है, हम पहली बार यहां आए हैं, कुंभ का आयोजन बहुत अच्छे तरीके से किया गया है, यह प्रभावशाली है, हम एक बहुत अच्छी टेंट कॉलोनी में रह रहे हैं "

लंबे समय से भारत में रह रहीं अमेरिका की साध्वी भगवती सरस्वती भी एक विदेशी होने के बावजूद महाकुंभ की महिमा को अच्छी तरह से जानती हैं।इसीलिये वो भी इस महाकुंभ स्नान में शामिल होने के लिए आईं हैं।और सुनिये सनातन धर्म के साथ साथ महाकुंभ की महिमा के बारे में क्या कह रही हैं।

बात यहीं खत्म नहीं होती।जिस एप्पल का मोबाइल आप लेकर घूमते हैं। उस एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स तो महाकुंभ से इतना प्रभावित हो गईं कि तमाम धन वैभव छोड़ कर भारत आ गईं। और लॉरेन पॉवेल से कमला बन गईं। कुछ ऐसी है सनातन धर्म की महिला। यही वजह है कि सात समंदर पार से विदेशी भी भारत की ओर खिंचे चले आते हैं। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें