बदन पर साड़ी, हाथ में झोला, सच्ची सनातनी की तरह महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंच गई अरबपति महिला!
Sudha Murthy in Mahakumbh 2025: इंफोसेस के को -फाउंडर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति, ये दम्पति अरबों रुपये के मालिक हैं। दरअसल, वे प्रयागराज में चल रहें महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंची हैं।
Follow Us:
Sudha Murthy in Mahakumbh 2025: भारत में कई नामी उद्योगपति है, जो अपनी दौलत और शोहरत के साथ -साथ सादगी के लिए भी जाने जाते है।उन्हीं में से एक है इंफोसेस के को -फाउंडर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति, ये दम्पति अरबों रुपये के मालिक है, लेकिन इनका जीवन हमेशा से सादगीपूर्ण रहा है। कई मौकों पर इन पति -पत्नी की सादगी सुर्खिया बटोर रही है। दरअसल, वे प्रयागराज में चल रहें महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंची है।आमतौर पर रईस लोग एयरपोर्ट से निकलते हैं तो उनके साथ 4 -5 बैग जरूर होते हैं लेकिन सुधा मूर्ति के हाथों में सिर्फ एक छोटा सा बैग था, जिसे वह कंधे पर टांगकर बाहर निकली , इस दौरान मीडिया ने सुधा मूर्ति से महाकुंभ को लेकर सवाल किए, आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से ...
सुधा मूर्ति ने कुंभ में लगाई डुबकी
बता दें कि, इंफोसेस के को -फाउंडर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति, ये दम्पति अरबों रुपये के मालिक हैं। दरअसल, वे प्रयागराज में चल रहें महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंची हैं। संगम में डुबकी लगाने पहुंची सुधा मूर्ति के हाथों में सिर्फ एक छोटा सा बैग था, जिसे वह कंधे पर टांगकर बाहर निकली , इस दौरान मीडिया ने सुधा मूर्ति से महाकुंभ को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कहा , ''मैं तीर्थो के राजा प्रयागराज मैं आकर बहुत उत्साहित हू । यह महाकुंभ 144 साल बाद आया हैं इसलिए मैं बहुत आशान्वित और खुश हूं। उन्होंने बताया कि वे तीन दिनों के लिए महाकुंभ में आई हैं। ''
#WATCH | Prayagraj, UP | On Maha Khumbh, Rajya Sabha MP Sudha Murty says, "I am very excited because this is 'Teerthraj'. It (Maha Khumbh) came after 144 years and I am excited, hopeful and extremely happy... I am here for three days..." pic.twitter.com/yW7g9GBGdS
— ANI (@ANI) January 20, 2025यह भी पढ़ें
775 करोड़ रुपये की हैं मालकिन
सुधा मूर्ति के पति नारायण मूर्ति की संपत्ति लगभग 5 बिलियन डॉलर (लगभग 36 , 690 करोड़ रुपये) हैं। हालांकि , यह दंपति अपनी संपत्ति के बावजूद पूरी तरह से सादगीपूर्ण जीवन जीते हैं। दिलचस्प बात ये हैं कि सुधा मूर्ति ने पिछले 30 वर्षो में कभी अपनी कमाई से एक साड़ी तक नहीं खरीदी हैं। वे हमेशा साधारण साड़ी पहनती हैं। 775 करोड़ रुपये की मालकिन हमेशा सादी साड़ी में ही नजर आती हैं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें